BPSC Result - बीपीएससी ने जारी किया सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा का परिणाम; 668 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल
BPSC) ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (वि.सं. 37/2025) की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का संशोधित परिणाम घोषित कर दिया है । यह परिणाम 10 सितंबर 2025 को आयोजित परीक्षा के आधार पर जारी किया गया है, जिसमें कुल 60,517 उम्मीदवार शामिल हुए थे
Patna - बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 37/2025) का परिणाम घोषित कर दिया है । आयोग द्वारा 10 सितंबर 2025 को आयोजित की गई इस परीक्षा में कुल 60,517 उम्मीदवार शामिल हुए थे । जनरल नॉलेज विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए कुल 668 उम्मीदवारों का चयन किया गया है ।
श्रेणीवार चयनित उम्मीदवारों का विवरण
आयोग ने आरक्षण नियमों का पालन करते हुए कुल 668 सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है । इसमें अनारक्षित कोटि से 242, ईडब्ल्यूएस (EWS) से 92, अनुसूचित जाति से 95 और अनुसूचित जनजाति से 12 अभ्यर्थी सफल हुए हैं । इसके अतिरिक्त, पिछड़ा वर्ग से 190, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 24 और पिछड़ा वर्ग की महिला श्रेणी से 13 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए अपनी जगह बनाई है । सूची में 21 दिव्यांग अभ्यर्थी और स्वतंत्रता सेनानियों के 12 आश्रित भी शामिल हैं ।
विभिन्न श्रेणियों का कट-ऑफ अंक
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कोटिवार कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं । अनारक्षित श्रेणी के लिए कट-ऑफ 114 अंक निर्धारित किया गया है, जबकि अनारक्षित महिला श्रेणी के लिए यह 109 अंक है । इसी तरह, ईडब्ल्यूएस के लिए 111, एससी (SC) के लिए 105, एसटी (ST) के लिए 99, ईबीसी (EBC) के लिए 113 और पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए कट-ऑफ 111 अंक रहा है । दिव्यांग श्रेणियों और स्वतंत्रता सेनानियों के पोता/पोती कोटि के लिए कट-ऑफ 87 से 106 अंकों के बीच रहा है ।
पुराना परीक्षाफल रद्द और संशोधित परिणाम जारी
आयोग ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञापन संख्या 65/2020 के तहत सहायक संग्रहालय अध्यक्ष, शोध एवं प्रकाशन पदाधिकारी और सहायक निदेशक के पदों पर नियुक्ति के लिए 26 अप्रैल 2024 को प्रकाशित परीक्षाफल को रद्द कर दिया गया है। अब इसके स्थान पर संशोधित परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम और रोल नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं ।
उम्मीदवारों के लिए निर्देश
परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि यदि परीक्षाफल में कोई लिपिकीय या टंकण संबंधी त्रुटि पाई जाती है, तो आयोग उसमें सुधार करने का अधिकार रखता है । इसके साथ ही, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के व्यक्तिगत अंक पत्र (Marksheets) जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे । मुख्य परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम की सूचना बाद में साझा की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों का कोटिवार विवरण इस प्रकार है:
अनारक्षित (01): 242 उम्मीदवार
अनुसूचित जनजाति (03): 12 उम्मीदवार
पिछड़े वर्ग की महिला (06): 13 उम्मीदवार
पिछड़ा वर्ग (05): 190 उम्मीदवार
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (04): 24 उम्मीदवार
अनुसूचित जाति (02): 95 उम्मीदवार
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 92 उम्मीदवार