Bihar News: बाढ़ CDPO कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा, सीडीपीओ ने महिला पर्यवेक्षिका पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
Bihar News: बाढ़ CDPO कार्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका में जमकर मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। सीडीपीओ रीता कुमारी का आरोप है कि स्पष्टीकरण से नाराज होकर महिला पर्यवेक्षिका ने हमला कर दिया
Bihar News: पटना से सटे बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार बाढ़ स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर कार्यालय परिसर में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। सीडीपीओ रीता कुमारी ने महिला पर्यवेक्षिका रेखा शर्मा पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। सीडीपीओ के बयान के आधार पर बाढ़ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका में मारपीट
जानकारी के अनुसार बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रीता कुमारी और महिला पर्यवेक्षिका रेखा शर्मा के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। आरोप है कि विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार के साथ भी महिला पर्यवेक्षिका रेखा शर्मा ने गाली-गलौज की।
क्या था विवाद का कारण
बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को सुपरवाइजर रेखा शर्मा द्वारा मनमर्जी से कार्य किए जाने को लेकर सीडीपीओ ने उनसे पूछताछ की थी। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और आरोप है कि रेखा शर्मा ने सीडीपीओ समेत अन्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। सीडीपीओ ने इससे पहले भी रेखा शर्मा को दायित्वों के निर्वहन को लेकर कई बार स्पष्टीकरण जारी किया था। जिसको लेकर दोनों के बीच पहले से तनाव बना हुआ था।
सीडीपीओ ने लगाया गंभीर आरोप
सीडीपीओ रीता कुमारी का आरोप है कि स्पष्टीकरण से नाराज होकर महिला पर्यवेक्षिका ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस को दिए गए बयान में सीडीपीओ ने मारपीट की पुष्टि की है। वहीं, इस मामले पर सीडीपीओ रीता कुमारी ने कहा कि यह उनका आधिकारिक मामला है और फिलहाल वह इस पर कोई अतिरिक्त प्रतिक्रिया नहीं देंगी। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाढ़ से रविशकंर की रिपोर्ट