Chandan Mishra Murder Case: कोलकाता के फ्लैट में छिपे थे चंदन मिश्रा के हत्यारे, पारस अस्पताल में मर्डर के बाद पश्चिम बंगाल में कर रहे थे मौज, पुलिस ने ऐसे दबोचा...
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी कोलकाता के एक फ्लैट में रह रहे थे। बिहार और बंगाल एसटीएफ ने बंगाल से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 4 शूटर हैं...

Chandan Mishra Murder Case: राजधानी पटना के पारस अस्पताल में बेखौफ अपराधियों ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी। चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद मुख्य शूटर तौसीफ बदशाह पहले अपने घर गया और अपनी बहन को गयाजी पहुंचाया और फिर फरार हो गया। वहीं आज सुबह मिली जानकारी अनुसार पश्चिम बंगाल से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 4 शूटर बताए जा रहे हैं हालांकि अभी तक गिरफ्तार आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 5 आरोपियों में से 4 शूटर हैं और एक इस हत्याकांड में शामिल आरोपी है।
चार शूटर सहित एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, यह कार्रवाई बिहार एसटीएफ और बंगाल एसटीएफ ने संयुक्त रुप से की है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद हत्यारे कोलकाता से सटे न्यू टाउन में रह रहे थे। पुलिस ने वहीं से आरोपियों को दबोचा है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी आरोपी न्यू टाउन इलाक के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट में छिपे हुए थे। पांच में से चार आरोपी सीधे तौर पर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे। जबकि पांचवां आरोपी हत्या की साजिश में शामिल था या सिर्फ शूटरों को छिपाने में मदद कर रहा था यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
फोन के लोकेशन से धराए
पुलिस अधिकारी की मानें तो आपराधियों को उनकी फोन की लोकेश के आधार पर ट्रैक कर पकड़ा गया है। आरोपियों को पुलिस ने मोबाइल फोन टावर की लोकेशन के आधार पर ट्रैक की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर आरोपियों को दबोच लिया। वहीं बिहार पुलिस पांचों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। अदालत से रिमांड मिलने के बाद सभी को पटना लाया जाएगा। तब तक वहीं पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
शेरू ने जेल से दी थी सुपारी
हत्या की साजिश पुरुलिया जेल में बंद अपराधी शेरू द्वारा रची गई थी। सूत्रों के मुताबिक, उसने चंदन की हत्या के लिए शूटर तौसिफ को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। शेरू और तौसिफ की मुलाकात पहले बेउर जेल में हुई थी। जहां दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। तौसिफ हाल ही में जेल से बाहर निकला था और शेरू ने पुरुलिया जेल से ही उससे संपर्क कर पूरी योजना साझा की थी। पुलिस की एक टीम जल्द ही शेरू से पूछताछ के लिए पुरुलिया रवाना होगी।
डॉक्टर और स्टाफ पर भी एफआईआर
इस हत्याकांड में शास्त्रीनगर थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली एफआईआर चंदन के पिता मंटू मिश्रा ने दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने डॉक्टर पिंटू और अस्पताल स्टाफ पर भी संदेह जताया है। मंटू मिश्रा का कहना है कि चंदन को 16 जुलाई को डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन डॉक्टरों ने जानबूझकर तारीख 17 जुलाई तय की। दूसरी एफआईआर अस्पताल में मौजूद अटेंडेंट दुर्गेश पाठक के बयान पर दर्ज हुई है। जिसके पैर में गोली लगी थी। दुर्गेश ने आरोप लगाया कि गोली चलने के बाद वह काफी देर तक चिल्लाता रहा, लेकिन अस्पताल का स्टाफ करीब 15 मिनट बाद ही कमरे में आया।