Chandan Mishra Murder Case: चंदन का करीबी दोस्त 'हर्ष' बना शेरू का मोहरा, अस्पताल में कराई रेकी, गैंगस्टार का कमरा भी दिखाया, बड़ा खुलासा...

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा अपनों की साजिश का शिकार हो गया। शेरु ने पहले उसके खास दोस्त से दोस्ती कर उसे अपने खेमे में लिया और फिर उसी से रेकी करवा हत्या को अंजाम दिलवाया...

Chandan Mishra Murder Case
close friend Harsh became Sheru- फोटो : social media

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या बहुत ही सुनियोजित तरीके से रची गई थी। चंदन की हत्या की साजिश मे उसके अपने ही शामिल थे। शेरु ने पुरुलिया जेल से ही चंदन की हत्या की साजिश रची और अपना मोहरा भी चंदन के दोस्तों को ही बनाया। उसने सबसे पहले चंदन के खासमखास एक करीबी से दोस्ती की और उसे अपने खेमे में मिला लिया। इसके बाद वह चंदन की हर गतिविधि पर नजर रखने लगा। 

इलाज बना बहाना

शेरू को यह अहसास था कि जेल में रहते हुए चंदन की हत्या संभव नहीं है इसलिए वह उसके बाहर आने का इंतजार करता रहा। जब चंदन को इलाज की जरूरत पड़ी तो उसने उसी करीबी से संपर्क किया जो पहले ही शेरू का आदमी बन चुका था। इसी दौरान शेरू ने उसे ऐसी जगह इलाज कराने को कहा जहां शूटर आसानी से पहुंच सकें। जिसके बाद मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह ने चंदन के दोस्त और शेरू के करीबी को सलाह दिया कि वो चंदन को पारस अस्पताल में भर्ती कराया जाए। जैसे ही चंदन के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि हुई सभी आरोपी सक्रिय हो गए और प्लान के मुताबिक उसकी हत्या कर दी गई।

जेल में सोना लुटेरा से संपर्क

जांच में खुलासा हुआ है कि शेरू की बेऊर जेल में एक कुख्यात सोना लुटेरा गिरोह से भी नजदीकियां बनी थीं। उसने अपने गुर्गों के जरिये कई बार उनकी मदद भी की थी। इससे यह साफ होता है कि शेरू का नेटवर्क न केवल हत्या बल्कि संगठित अपराध से भी जुड़ा हुआ है।

तौसीफ की कार से ट्रेस

तौसीफ की गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज अहम सबूत बना। उसे सफेद रंग की गाड़ी में हाईवे से भागते हुए देखा गया था। एसटीएफ ने उसी रास्ते पर लगे कैमरों के फुटेज की मदद से उसकी सटीक लोकेशन का पता लगाया और कोलकाता के आनंदपुर में दबोच लिया।

चैट और कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस

एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल में जिन पांच आरोपितों को पकड़ा।उनके फोन कॉल रिकॉर्ड (CDR), व्हाट्सएप और मैसेंजर चैट की जांच जारी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या के बाद शेरू ने ही आरोपियों को बिहार से बाहर भागने की सलाह दी थी। जिसे उन्होंने तुरंत अमल में लाया।

STF की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

कोलकाता में बिहार और कोलकाता STF की संयुक्त टीम देर रात तक कई इलाकों में छापेमारी करती रही। इससे पहले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब ताजा कार्रवाई में तीन और की गिरफ्तारी के बाद कुल संख्या आठ हो गई है, जबकि सूत्रों के अनुसार दो और गिरफ्तारियां पटना और बक्सर से की गई हैं। यानी अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

आरोपी हत्या के बाद पहुंचे थे बंगाल

जांच में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या के बाद आरोपी गया, बरही और रांची होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। जहां वे कोलकाता में एक गेस्ट हाउस में छिपे हुए थे। STF ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी की। जानकारी अनुसार कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद STF की टीम आरोपियों को पटना लेकर आएगी। जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस को इस हत्याकांड में साजिश, फंडिंग और नेटवर्क को लेकर कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।