Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा की हत्या के बाद इन रास्तों से बंगाल पहुंचे थे हत्यारे, वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल अब खोलेगा राज, आज पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अपराधी गया से इन रास्तों से फरार हुए वहीं आज इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।

चंदन मिश्रा हत्याकांड
आज पुलिस करेगी बड़ा खुलासा- फोटो : social media

Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल तौसीफ, निशु सहित पांच शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की है। वहीं, पटना और बक्सर से तीन अन्य सहयोगियों को भी STF ने हिरासत में लिया है। वहीं आज पटना पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया है कि किन रास्तों से हत्यारे हत्या के बाद फरार हुए थे। 

सुबह 5.40 बजे हुई छापेमारी

पुलिस और पश्चिम बंगाल STF की संयुक्त कार्रवाई के तहत कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे छापेमारी की गई। आरोपी दो अलग-अलग फ्लैटों में छिपे हुए थे। पहले फ्लैट के बाहर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। जिसकी निशानदेही पर बाकी चार को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं।

गेस्ट हाउस से एक घायल संदिग्ध गिरफ्तार

कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस में भी छापेमारी की गई। जहां से एक घायल आरोपी को हिरासत में लिया गया। उसके पैर में चोटें थीं, जिसके बाद उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

इन रास्तों से फरार हुए हत्यारे 

पुलिस को सूचना थी कि मुख्य आरोपी गया, बरही और रांची होते हुए कोलकाता पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर थाने की सीमा में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। CCTV फुटेज में एक सफेद SUV दिखाई दी, जिसमें पांच संदिग्ध सवार थे। फुटेज के मुताबिक, यह SUV बसंती हाईवे होते हुए कई इलाकों से गुज़री थी।

वॉट्सएप चैट और कॉल डिटेल की हो रही जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अब वॉट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्ड्स और मोबाइल डेटा की जांच की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट किया जा सके कि उनकी भूमिका सिर्फ मददगार तक सीमित थी या वे सीधे हत्या की साजिश और क्रियान्वयन में शामिल थे। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि इन लोगों ने वाहन की व्यवस्था और ठिकाना उपलब्ध करवाने में मदद की थी।

पैरोल पर बाहर था चंदन मिश्रा

गौरतलब है कि चंदन मिश्रा जो बिहार के बक्सर जिले का निवासी था एक हत्या के मामले में जेल में बंद था और हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। गुरुवार सुबह वह पटना के पारस अस्पताल में इलाज के लिए आया था, जहां पांच हथियारबंद हमलावरों ने घेरकर उसे गोलियों से छलनी कर दिया। इस वारदात ने पूरे पटना में सनसनी फैला दी थी।

अभी होंगे कई खुलासे 

STF की टीम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद आरोपियों को पटना लाएगी, जहां उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत पूछताछ और अन्य कानूनी कार्यवाहियों के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में कई अन्य नाम भी सामने आएंगे, जो इस गैंगवार और आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।

मास्टरमाइंड शेरू ने जेल से रची हत्या की साजिश

इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड शेरू सिंह निकला है जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शेरू ने जेल में बैठकर चंदन के करीबियों को अपने पक्ष में कर लिया और हत्या की योजना बनाई। बताया जा रहा है कि चंदन जब इलाज के लिए बाहर आया, तभी यह साजिश अंजाम दी गई। नेहरू पथ स्थित पारस अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी तौसीफ ने शेरू तक पहुंचाई। फिर शूटरों को पहले से रेकी कराकर सटीक प्लानिंग के साथ हत्या को अंजाम दिया गया।

गाड़ी, सीसीटीवी और मोबाइल डेटा बने अहम सुराग

तौसीफ की गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई। उसे सफेद कार से हाईवे पर भागते देखा गया, जिसके आधार पर एसटीएफ ने लोकेशन ट्रैक कर कार्रवाई की। इसके अलावा, पुलिस ने सभी आरोपितों के मोबाइल कॉल डिटेल (CDR) और मैसेंजर चैट्स की भी जांच शुरू कर दी है। वहीं पटना पुलिस रविवार को चंदन मिश्रा हत्याकांड में आधिकारिक खुलासा कर सकती है। सूत्रों की मानें तो कोलकाता से पकड़े गए आरोपितों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा।