Chandan Mishra Murder Case: हाजीपुर से कोलकाता तक चंदन मिश्रा हत्याकांड के साजिशकर्ता निशु खान की परछाई, समाजसेवक की आड़ या शातिर गैंग का साझेदार? 'जान लीजिए साजिश का हाजीपुरिया सच...

Chandan Mishra Murder Case: निशु का किरदार जुर्म की दुनिया का वो चेहरा है, जो दिन में समाजसेवा की माला पहनता है और रात में खून की बोली लगाता है!हत्याकांड का हाजिपुर से बड़ा कनेक्शन सामने आया है...

Chandan Mishra Murder Case
चंदन मिश्रा हत्याकांड साजिश का हाजीपुरिया सच...- फोटो : reporter

Chandan Mishra Murder Case: गुंडागर्दी की गलियों में नाम कमाने वाला निशु खान अब चंदन मिश्रा हत्याकांड का सबसे बड़ा 'मास्टरमाइंड' बनकर सामने आया है। दिखने में शरीफ, मगर दिल से शिकारी । निशु का किरदार जुर्म की दुनिया का वो चेहरा है, जो दिन में समाजसेवा की माला पहनता है और रात में खून की बोली लगाता है।

हाजीपुर के गुदड़ी बाजार का मूल निवासी, निशु खान का बचपन उसी धूल भरी गलियों में बीता जहाँ उसके अब्बा ताज खान एक जाना-पहचाना नाम हुआ करते थे। अब्बा का इंतकाल हो चुका है, एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है, और खुद निशु के पास एक बड़ा मार्केट है , जिससे हर महीने लाखों का किराया आता है। लेकिन यही दौलत, रुतबा और पॉलिटिकल रसूख उसे जुर्म की दुनिया में और गहराई तक खींच लाया।

बीते साल इस पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने जानलेवा हमला किया था मगर वो बच गया। तभी से इसके खिलाफ कई एजेंसियाँ अलर्ट थीं। पटना पुलिस और एसटीएफ ने इसके ग़ायब होने के बाद हाजीपुर में धड़ाधड़ छापेमारी शुरू कर दी थी, लेकिन निशु का कोई सुराग नहीं मिला।

समनपुरा का रहने वाला ये शख्स, इलाके में कभी समाजसेवक, तो कभी रियल एस्टेट माफिया के नाम से मशहूर था। लेकिन चंदन मिश्रा की हत्या ने इसका असली चेहरा सबके सामने लाकर रख दिया।

इस कत्ल की कहानी कोई यूं ही अंजाम नहीं दी गई , ये एक सोची-समझी साजिश थी, जिसकी स्क्रिप्ट पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने खुद लिखी। शेरू और चंदन कभी जय-वीरू की जोड़ी की तरह थे । साल 2009 की अनिल हत्याकांड और साल 2011 के दोहरे मर्डर केस में दोनों का नाम गैंगवार के पर्याय बन गया था। लेकिन तनिष्क ज्वेलरी लूट की रकम को लेकर रिश्तों में दरार आई और नफरत की आग ने दोस्ती को राख कर दिया।

जेल से ही शेरू ने अपने प्यादे तौसीफ बादशाह को 10 लाख में सुपारी दी, और खेल शुरू हुआ। निशु, जो तौसीफ का रिश्तेदार है, बना इस खूनी चैप्टर का मुख्य सूत्रधार। अंत हो गया चंदन मिश्रा का.....

कुलदीप भारद्वाज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट