Bihar Budget Session : बिहार विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही मंत्री के जवाब से असंतुष्ट से दिखे. सदन में प्रश्न काल के दौरान भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने अपने क्षेत्र में पुल निर्माण से जुड़ा सवाल किया. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें विभाग की ओर से जवाब दिया. साथ ही यह बताया कि जिस निर्माण के बारे में विधायक रश्मि वर्मा कह रही हैं वह अगले वित्त वर्ष में हो जाएगा. जिस समय अशोक चौधरी यह जवाब दे रहे थे उस दौरान सीएम नीतीश भी वहीं मौजूद थे.
अशोक चौधरी का जवाब सुनने के बाद अचानक से सीएम नीतीश अपनी जगह पर पीछे घूम गए. साथ ही वे अशोक चौधरी से कुछ सवालिया अंदाज में बात करते दिखे. संभवतः सीएम नीतीश अपने मंत्री के जवाब से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे क्योंकि निर्माण से जुड़े सवाल के जवाब में उसे अगले वित्त वर्ष में करने की बात कही गई थी. कुछ सेकंड तक सीएम नीतीश और मंत्री अशोक चौधरी में बात होते रही.
सदन के अंदर हंसी-ठिठोली
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने सवाल पूछा किया कि बेगूसराय के बरौनी और अन्य प्रखंड में कृषि योग्य भूमि पर जल जमाव हो जाने से किसानों को बड़ी परेशानी आती है. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने जवाब में कहा में कहा कि बाढ़ के पानी से खेत की उत्पादकता बढ़ती है. उनके इस बयान से सदन में बैठे विधायक हंसने लगे.
वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लेफ्ट विधायक सत्यदेव राम ने आसान से कहा कि मुझे पूरा बिहार घूमना है. उनके इतना कहते ही विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने कहा कि आप सीवान छोड़ कर कहां जाएंगे? आप मेरे यहां पटना सिटी आइए. उनकी इस टिप्पणी पर भी सदन में विधायक ठिठोली करते नजर आए.