Bihar Politics: लोजपा(रा) के 25वां स्थापना दिवस समारोह में नहीं पहुंचे चिराग पासवान, सामने आई बड़ी वजह

Bihar Politics: चिराग पासवान की गैर मौजूदगी में लोजपा(रा) अपनी 25वां स्थापना दिवस मना रही है। चिराग अपने कार्यक्रम में अब तक नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि फोन के जरिए उन्होंने संबोधित किया है।

चिराग पासवान
चिराग की गैरमौजूदगी में कार्यक्रम - फोटो : reporter

Bihar Politics: पटना के बापू सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) का 25 वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की गैर मौजूदगी में मनाया जा रहा है। अपनी ही पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में चिराग नहीं पहुंचे हैं। चिराग फिलहाल दिल्ली स्थित आवास पर हैं। बताया जा रहा है कि चिराग की तबीयत खराब है। 

चिराग के गैरमौजूदगी में कार्यक्रम शुरु 

दरअसल,लोजपा (रामविलास) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान पटना आने वाले थे, लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के कारण वे दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापस अपने आवास लौट गए। इस संबंध में पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से पटना नहीं आ पाने के बावजूद चिराग पासवान ने ऑनलाइन माध्यम से पार्टी के रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया।

इस कारण नहीं आएं चिराग 

अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी अब अपने संकल्प पत्र को जमीन पर उतारेगी और संगठन को और मजबूत करेगी। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को दिया। चिराग ने कहा कि पार्टी के सभी 19 विधायक जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहेंगे और संगठनात्मक मजबूती ही आने वाले समय की प्राथमिकता होगी।

 

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट