Bihar Politics: सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, नए साल में पहली मुलाकात, सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सुबह सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। नए साल में सीएम नीतीश और चिराग पासवान की पहली मुलाकात हुई। जिसको लेकर सियासी हलचल तेज है।

चिराग पासवान सीएम नीतीश
सीएम नीतीश से मिले चिराग पासवान - फोटो : News4nation

Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल के बीच रविवार को सीएम नीतीश और चिराग पासवान में मुलाकात हुई। केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सुबह सुबह सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और मंत्री संजय पासवान भी मौजूद रहे।  

सीएम नीतीश से मिले चिराग 

नए साल में चिराग पासवान और सीएम नीतीश के बीच पहली मुलाकात हुई है। चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर चिराग पासवान ने लिखा कि, "आज पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर नव-वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी"। बता दें कि खरमास के बाद संभवतः बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है। ऐसे में यह मुलाकात अहम माना जा रहा है। 

खरमास बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार 

सूत्रों की मानें तो खरमास के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। नीतीश कैबिनेट में फिलहाल 26 मंत्री हैं और 10 मंत्रियों को नीतीश मंत्रीमंडल में जगह मिल सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सियासी सरगर्मी तेज है। नीतीश कैबिनेट में 4 बीजेपी कोटे से मंत्री और 6 जदयू कोटे से मंत्री बनाए जा सकते हैं। सहयोगी दलों के नेताओं को पहले ही मंत्रिमंडल में स्थान मिल चुका है। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चे तेज है। 

भारत रत्न की मांग का समर्थन 

वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की मांग भी तेजी से हो रही है। JDU नेता केसी त्यागी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की है। वहीं नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि, "पिछले 2 दशक से जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश का नेतृत्व किया है यकीनन उनके द्वारा किए गए कई ऐसे कार्य हैं जिसकी सराहना का जानी चाहिए। देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न का आधार कई तरीके की प्रक्रिया होती है। मैं इतना जरूर मानूंगा की वे इसके काबिल जरूर हैं।"

पटना से रंजन की रिपोर्ट