सीजेआई सूर्यकांत ने बिहार की न्याय परम्परा को जमकर सराहा, पटना हाईकोर्ट परिसर में 302 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
पटना उच्च न्यायालय परिसर में एडीआर भवन, प्रशासनिक ब्लॉक, बहुमंजिला कार पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर, महाधिवक्ता कार्यालय का एनेक्स भवन और अस्पताल भवन की नींव रखी गई.
CJI Surya Kant : मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत ने शनिवार को पटना उच्च न्यायालय परिसर में 302.56 करोड़ रुपये की विभिन्न न्यायिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया. एडीआर भवन, प्रशासनिक ब्लॉक, बहुमंजिला कार पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर, महाधिवक्ता कार्यालय का एनेक्स भवन और अस्पताल भवन की नींव रखना शामिल है.
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने बिहार में चली आ रही न्याय परम्परा की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय को कभी सिर्फ़ कठोर नियमों और कानून की किताब तक सीमित नहीं समझा गया. यहां न्याय बहुत ही मानवीय और नैतिक विचार है, जो सहानुभूति, ज़िम्मेदारी और सामाजिक समझ से बनता-बिगड़ता है. इसके पहले CJI जस्टिस सूर्यकांत के पटना उच्च न्यायालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.
पटना साहिब गुरुद्वारा में दर्शन
दरअसल, जस्टिस सूर्यकांत दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बिहार में हैं. वे पटना दौरे की शुरुआत पटना साहिब गुरुद्वारा में दर्शन कर किये. उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बिहार में न्यायिक अवसंरचना को मजबूत करना और तकनीक आधारित न्याय प्रणाली को बढ़ावा देना है. इसमें न्यायिक अधिकारियों, वकीलों और आम लोगों को बेहतर सुविधाएँ देना, अदालत की कार्यक्षमता बढ़ाना और आधुनिक तकनीक से लैस न्यायिक वातावरण तैयार करना प्रमुख है.
गया में जजेज गेस्ट हाउस
पटना के साथ ही मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के दौरे के दौरान गया में जजेज गेस्ट हाउस का ई-उद्घाटन भी शामिल है. इसके अलावा, वे पुनपुन के पोठही गांव में बिहार न्यायिक अकादमी के नए कैंपस के भूमि पूजन समारोह में भी शामिल होंगे. यह नया कैंपस पटना के पुनपुन प्रखंड के पोठही (धरहरा क्षेत्र) में 38.77 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा.
कई न्यायाधीश हुए शामिल
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और राजेश बिंदल, पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुधीर सिंह और पटना उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित होंगे। पटना हाई कोर्ट के नामित मुख्य न्यायाधीश संगम कुमार साहू वर्चुअल माध्यम से इन समारोहों से जुड़े रहे.
रात्रि भोज में लोकगायिका का जलवा
इसके पहले सीजेआई के बिहार आगमन पर शुक्रवार शाम पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आवास पर मुख्य न्यायाधीश के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. लोकगायिका और विधायक मैथिली ठाकुर की टीम ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.