Bihar Politics: सीएम नीतीश से मिले नितिन नवीन, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Bihar Politics: सीएम नीतीश ने बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने दी बधाई- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। नितिन नवीन बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। सीएम नीतीश ने नितिन नवीन को बधाई भी दी। 

नितिन नवीन की थपथपाई पीठ 

दरअसल, समारोह स्थल पर मौजूद एक वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नितिन नवीन को बधाई देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री ने नितिन नवीन के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शाबाशी दी और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे। इस दृश्य को राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री द्वारा नितिन नवीन को दी गई बधाई को उनके नए दायित्व के प्रति शुभेच्छा के रूप में देखा जा रहा है।

सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि 

दरअसल, सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने सभी माननीय पहुंचे थे। इस दौरान सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने नितिन नवीन को बधाई दिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बड़ी बात है कि सरदार पटेल ने बिहार और पूरे भारत के लिए क्या-क्या योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके द्वारा किए गए सभी कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।

नितिन नवीन को लेकर दिया बड़ा बयान 

वहीं, भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह फैसला लिया गया है और बिहार के एक युवा नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, वह निश्चित तौर पर यादगार है। सम्राट चौधरी ने इस निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नितिन नवीन अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और बेहतर तरीके से करेंगे।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट