Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश ने ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय बढ़ाया, अब मिलेंगे इतने रुपए, होमगार्ड को भी बड़ी सौगात
Bihar Cabinet Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने ग्राम कचहरी सचिव और होमगार्ड को बड़ी सौगात दी है। पढ़िए आगे...

Bihar Cabinet Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबनिटे मंत्री में 48 एजेंडों पर मुहर लगी। आज के कैबिनेट बैठक में सबसे अहम रही वेतन मानदेय बढ़ाना। सीएम नीतीश ने ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कर्तव्य भत्ता को भी बढ़ा दिया गया है।
होम गार्ड को बड़ी सौगात
सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता/प्रशिक्षण भत्ता ₹774 (सात सौ चौहत्तर रूपए) प्रत्येक कार्य दिवस प्रति गृह रक्षक से बढ़ाकर बिहार सरकार में कार्यरत पुलिस के एक दिन के न्यूनतम वेतन के अनुरूप ₹1,121 (एक हजार एक सौ इक्कीस रूपए) करने के संबंध में स्वीकृति दे दी है।
ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय बढ़ा
वहीं नीतीश कैबिनेट में ग्राम कचहरी सचिव को वर्तमान में देय नियत (मासिक) मानदेय ₹6000 (छः हजार रूपये) को बढ़ाकर दिनांक 01.07.2025 के प्रभाव से ₹9000 (नौ हजार रूपये) किये जाने को लेकर मंजूरी दे दी है। लंबे समय से ग्राम कचहरी सचिव मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार से मांग कर रहे थे।
विभाग ने जारी की अधिसूचना
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता /प्रशिक्षण भत्ता ₹774 (सात सौ चौहत्तर रूपए) प्रत्येक कार्य दिवस प्रति गृह रक्षक से बढ़ाकर बिहार सरकार में कार्यरत पुलिस के एक दिन के न्यूनतम वेतन के अनुरूप ₹1,121 (एक हजार एक सौ इक्कीस रूपए) करने का निर्णय लिया गया है, जो आदेश निर्गत की तिथि से प्रभावी होगा।