Bihar Vidhansabha Election: सीएम नीतीश जा रहे हैं दिल्ली, पीएम मोदी से होगी मुलाकात, लिया जाएगा कामकाज का हिसाब

पीएम मोदी के बिहार दौरे के पहले 25 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में उनसे मुलाकात का कार्यक्रम है. दोनों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी चर्चा होने की संभावना है.

CM Nitish met PM Modi
CM Nitish met PM Modi- फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha Election: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली जाएंगे. वे 24 मई को दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां बाद में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से होगी. सीएम नीतीश और पीएम मोदी की यह मुलाकात ऐसे समय में होगी जब इसी महीने के अंत में पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. उसके पहले दिल्ली में नीतीश कुमार की होने वाली इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है जिसमें बिहार में हुए विकास कार्यों और गतिमान परियोजनाओं को लेकर विशेष समीक्षा होगी. 


दरअसल, 25 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एनडीए शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री की एक बड़ी बैठक होगी. इसमें एनडीए शासित मुख्यमंत्री के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. एनडीए सरकार के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा जो काम किया जा रहा है उसे लेकर मुख्यमंत्री से फीडबैक लिया जाएगा और उसकी समीक्षा होगी. उसी को लेकर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली जाएंगे और रविवार को पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में दोनों के बीच कामकाज पर चर्चा होगी. 

बिहार चुनाव पर चर्चा 

दिल्ली में 25 मई को 21 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी. इसमें सुशासन, नक्सल विरुद्ध कार्रवाई, जातीय जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है. ये बैठक अशोक होटल में होगी, जिसमें 21 एनडीए शासित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह शामिल रहेंगे.


आएंगे 4 से 5 प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार बैठक 4 से 5 प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं. वहीं बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श होगा. 2024 के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा की जाएगी. प्रवासी बिहारियों को प्रोत्साहित कर चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की संभावना है.

रंजन की रिपोर्ट