CM नीतीश कुमार को 'पाकिस्तानी डॉन' से धमकी? वायरल वीडियो पर बिहार पुलिस अलर्ट, पटना IG को सौंपी गई जांच
Nitish Kumar Death Threat - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक 'पाकिस्तानी डॉन' द्वारा धमकी दिए जाने पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
Patna : सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक आपत्तिजनक और धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के किसी कथित डॉन द्वारा जारी किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गया है।
डीजीपी ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो और धमकी के संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने पुष्टि की है कि पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, "इस मामले को जांच के लिए आईजी पटना को दिया गया है। फिलहाल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जो जानकारी सामने आई है, उस पर आईजी पटना पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं".
पाकिस्तान कनेक्शन की हो रही जांच
मीडिया ने डीजीपी से पूछा कि क्या यह वीडियो पाकिस्तान से आया है, तो उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आए पोस्ट की तहकीकात की जा रही है। वीडियो का स्रोत (Source) क्या है और इसे कहां से अपलोड किया गया, इसकी तकनीकी जांच चल रही है।
पटना IG कर रहे सीधी मॉनिटरिंग
डीजीपी ने स्पष्ट किया कि मामला मुख्यमंत्री की सुरक्षा और प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए इसकी जांच निचले स्तर के अधिकारी नहीं, बल्कि वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया, "आईजी पटना अपने स्तर से इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं"। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई और सुरक्षा समीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा।
रिपोर्ट - अनिल कुमार