LATEST NEWS

Bihar News: CM नीतीश की शिव भक्ति, कैबिनेट विस्तार के बाद JDU नेता संग इस मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री, भोलेबाबा और माँ पार्वती की उतारी आरती

Bihar News: बिहार में कैबिनेट विस्तार और नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम नीतीश शिव मंदिर पहुंचे। सीएम नीतीश के साथ जदयू के कई नेता मौजूद रहे। इस मौके पर जेडीयू नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह भी मौजूद रहे

Nitish Kumar
Nitish Kumar worship at Shiva temple- फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार में बुधवार को सीएम नीतीश के कैबिनेट का विस्तार हुआ। बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार पटना के खाजपुरा स्थित शिव मंदिर पहुंचे। उन्होंने महाशिवरात्रि शोभा यात्रा के अभिनंदन महोत्सव में भाग लिया और भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती एवं नंदी की आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने पूरे बिहार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा में शामिल विभिन्न संगठनों को प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया।

महाशिवरात्रि पर राजधानी में भव्य आयोजन

इस बार महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी पटना पूरी तरह शिवमय नजर आई। शिवालयों में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। बुधवार की शाम शहर के विभिन्न मोहल्लों से 32 शोभा यात्राएं गाजे-बाजे और भव्य झांकियों के साथ निकलीं, जो पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए खाजपुरा शिव मंदिर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचीं। शोभा यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए, 20 जगहों पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था की गई और श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी के स्टॉल लगाए गए। खाजपुरा शिव मंदिर के पास हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

शिव बारात में ये लोग रहे मौजूद 

इस भव्य आयोजन में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जेडीयू नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, विधायक संजीव चौरसिया, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी शगोपाल सिंह और राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

Editor's Picks