Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू-रबड़ी राज में बिहार में व्याप्त अपराध और भय का जिक्र किया. उन्होंने बुधवार को विकास मित्रों का क्षमता वर्धन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए याद दिलाया कि वर्ष 2005 के पहले पटना जैसे शहरों में शाम में भी कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. आज 10 -11 बजे रात तक लड़का-लड़की घर से बाहर घूमते हैं. उन्होंने इसे बदले हुए बिहार की तस्वीर बताया.
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हर वर्ग के लिए काम हो रहा है. भाजपा के साथ मिलकर राज्य में सरकार चलाते हुए हर क्षेत्र का विकास हो रहा है. पहले कोई काम नहीं होता था. हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए काम किया. नतीजा है कि आज हर क्षेत्र में बिहार में काम हो रहा है.
उन्होंने फिर से कहा कि वे अब कहीं नहीं जाने वाले हैं. वे भाजपा के साथ ही सरकार में रहेंगे. उनका इशारा राजद के साथ जाने की अटकलों पर विराम लगाने वाला रहा. सीएम नीतीश ने कहा कि एससी एसटी वर्गों के हित में बिहार सरकार काफी काम कर रही है. बापू सभागार में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अनुसूचित जाति- जनजाति के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया.
भाजपा नेता ने बनाया सीएम
नीतीश कुमार ने कहा कि वे बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं तो इसके पीछे अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा कि हमलोग (जदयू -भाजपा) वर्ष 2005 से एक साथ मिलकर राज्य का विकास कर रहे हैं। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी राज्य के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है।
संत रविदास के आदर्श जीवन में उतारें
संत रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को शुभकामनायें दीं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि संत रविदास महान संत एवं अद्वितीय कवि थे जिन्होंने सामाजिक एकता एवं मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया. उन्होंने कहा कि संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, जो समाज में एकता, भाईचारा एवं आपसी बंधुत्व की प्रेरणा देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास के उपदेशों एवं उनके आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिये.