पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने रविवार को एमएलसी आवास में आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से न केवल खान परिवार बल्कि पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। शकील अहमद के इकलौते पुत्र अयान ने एमएलसी आवास में खुदकुशी कर ली है।
डीएसपी ने की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शकील अहमद खान कदवा से कांग्रेस विधायक हैं।
हाल में राहुल गांधी से मिला था मृतक
बताया जा रहा है कि हाल ही में राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान शकील अहमद खान ने अपने बेटे को मंच पर राहुल गांधी से मिलवाया था। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे।
राजनीतिक गलियारों में शोक
इस घटना के बाद कांग्रेस के गलियारे में भी शोक की लहर है। पार्टी के कई नेताओं ने इस अप्रत्याशित घटना पर दुख व्यक्त किया है और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के पीछे की वजहों की जांच में जुट गई है।
पप्पू यादव ने जताया शोक
सांसद पप्पू यादव ने X पर लिखा है कि 'एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है, लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास।'
पटना से अनिल की रिपोर्ट