पटना में दहशत फैलाने के लिए बाहर से बुलाए जा रहे अपराधी, पुलिस ने कुछ घंटे में की दो बड़ी कार्रवाई, किया बड़ा खुलासा

पटना में दहशत फैलाने के लिए बाहर से बुलाए जा रहे अपराधी, पुल

Badh/Patna - बिहार में चुनाव का माहौल है। जिसके कारण लोकल अपराधियों को या तो तड़ीपार किया जा रहा है या उन्हें जेल भेजा जा रहा  है। ऐसे में अब दहशत फैलाने के लिए बाहर से अपराधी  बुलाए जा रहे हैं। पटना जिले के पंडारक थानाक्षेत्र में कुछ घंटे के अंतराल में दो बड़ी कार्रवाई की गई है। जिनका मकसद इलाके में दहशत फैलाना था। इस कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आधा दर्जन देसी पिस्टल और कई कारतूस भी जब्त किया गया है। इस  दौरान पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा  भी किया   है।

मामले में बताया गया कि बीते शनिवार की रात थानाध्यक्ष पंडारक को सूचना प्राप्त हुई कि पंडारक थाना अन्तर्गत ग्राम-गवासा शेखपुरा में कुछ अपराधकर्मी अपराध करने एंव सरहन डैम पर दहशत फैलाने के उदेश्य से योजना बना रहे है। 

जिसके थानाध्यक्ष पंडारक के नेतृत्व में थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल के साथ ग्रांम-गवासा शेखपुरा पहुँच कर छापमाारी किया गया। छापमारी के क्रम में ग्राम-गवासा शेखपुरा से कुल-02 विधि विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया, जिनके पास से एक देसी कट्टा, 01 गोली का खोखा एंव एक बाइक बरामद हुआ। घटना में इनदोनों के अन्य दो सहयोगी भी शामिल थे, जो भागने में सफल रहे।

वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना क्षेत्र के चिन्तामनचक गांव स्थित पीपल पेड़ के पास आज सुबह की गई है। पुलिस को जानकारी मिली की यहां कुछ लोग इकट्ठा हुए है और फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की तैयारी में हैं। जिसके बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो सभी फरार हो गए। इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। वहीं छापमारी में उक्त स्थल से कुल-05 अवैध देसी कट्टा, 19 जिन्दा कारतूस एंव एक मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है।

सभी बाहर के लोग


पुलिस ने बताया कि यह सभी लोग बाहर के हैं, जिन्हें इलाके में दहशत फैलाने के लिए बुलाया गया था। हालांकि पुलिस के पहुंचने के कारण वह अपने मकसद में सफल नहीं हो सके। अन्य लोगों को भी चिह्नित किया गया है

एनटीपीसी से निकलनेवाले फेन को बेचने का धंधा

पुलिस ने बताया कि सरहन डैम में एनटीपीसी से निकलनेवाले फेन को कुछ लोग छानने का काम करते हैं। जिसे बताया जा रहा है कि बंगाल में बेचा जाता  है। जिसके कारण आए दिन यहां कुछ  न कुछ घटनाएं हो रही है। ऐसे में हमलोगों ने निर्देश दिया है डैम के आसपास गश्ती  को बढ़ा दिया जाए।

रिपोर्ट - रवि शंकर