Bihar News: पटना से आरा-बक्सर जानेवाले जान लें....इस रूट पर वाहनों के आवागमन पर लगी रोक, डीएम ने जारी किया आदेश
Bihar News: पटना डीएम ने सख्त आदेश जारी किया है। इसके अनुसार गुरुवार से शिवाला चौक से कन्हौली तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव दिया गया था जिसे मंजूरी मिल गई है।
Bihar News: दानापुर–बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के तहत सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने के कारण गुरुवार से शिवाला चौक से कन्हौली तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव दिया गया था, जिसे जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर दानापुर के एसडीओ ने यातायात संचालन को लेकर विस्तृत योजना जारी की है।
इनको मिलेगी राहत
योजना के मुताबिक, शिवाला चौक से कन्हौली के बीच सामान्य वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। हालांकि शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े वाहनों को सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक परिचालन की अनुमति दी गई है। यह व्यवस्था 15 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार दानापुर से बिहटा के बीच कुल 389 पिलरों का निर्माण किया जाना है, जिनमें से 352 पिलर बन चुके हैं, जबकि 37 पिलरों का काम शेष है।
किसानों को जल्द मिले मुआवजे
दो स्थानों पर पिलर निर्माण के लिए रेलवे और एयरफोर्स से इजाजत मांगी गई है। वहीं, 387 में से 40 स्पैन चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है। डीएम ने दानापुर एसडीओ और ट्रैफिक एसपी को निर्माण काम में एनएचएआई को हर संभव मदद देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की मीटिंग में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दानापुर–बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए भूमि देने वाले किसानों के लंबित मुआवजे का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है।
वैकल्पिक मार्ग तय
पटना से दानापुर कैंट, मनेर, बिहटा चौक होते हुए कोइलवर पुल। पटना से शिवाला, उसरी बाजार, छितनांवा, शेरपुर, मनेर, बिहटा चौक होते हुए कोइलवर पुल। पटना से एम्स चौराहा, नौबतपुर, सरमेरा मोड़ (कन्हौली) होते हुए बिहटा चौक व अन्य स्थान। पटना से शिवाला, नौबतपुर बाजार, सरमेरा मोड़ (कन्हौली) होते हुए बिहटा चौक व अन्य स्थान। इन वैकल्पिक मार्गों को तय किया गया है। वाहनों का परिचालन इन्हीं रास्तों पर होगा।