Nitish Kumar: कोहरे-ठंड को मात देकर एक्शन में सीएम नीतीश, दिल्ली की मुलाकात के बाद सुबह-सुबह पटना की सड़कों पर निकले मुख्यमंत्री, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Nitish Kumar: पटना में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए।..

Defying Fog and Cold Nitish Hits Patna Roads
कोहरे-ठंड को मात देकर एक्शन में सीएम नीतीश- फोटो : reporter

Nitish Kumar:  पटना में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। दिल्ली दौरे से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने सुबह-सुबह राजधानी की सड़कों का रुख किया और अपने  मंत्रियों व अधिकारियों से मुलाकात कर सियासी और प्रशासनिक संदेश साफ कर दिया। सत्ता के गलियारों में इसे महज़ औपचारिक भेंट नहीं, बल्कि दिल्ली में हुई अहम बातचीत के बाद का रणनीतिक मंथन माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह करीब 9:30 बजे अपने आवास से निकलकर पटना की सड़कों पर दौरा किया। घना कोहरा, सर्द हवा और ठंड का असर आम लोगों की दिनचर्या पर भले दिख रहा हो, लेकिन मुख्यमंत्री की सक्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

नीतीश कुमार सीधे अपने मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से भी मुलाकात कर बातचीत की। इन बैठकों को लेकर सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से हुई बातचीत के मुद्दों पर ही मुख्यमंत्री ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों से राय-मशविरा किया है।

सूत्रो के मुताबिक, यह मुलाकात केवल शिष्टाचार तक सीमित नहीं थी, बल्कि आने वाले राजनीतिक और प्रशासनिक फैसलों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री का इस तरह सुबह-सुबह मंत्रियों के घर पहुंचना यह इशारा देता है कि सरकार और संगठन से जुड़े कुछ अहम फैसलों पर तेजी से काम चल रहा है।

पटना में कोहरा इतना घना था कि दृश्यता भी प्रभावित हो रही थी, इसके बावजूद मुख्यमंत्री का सड़क पर निकलना उनके कामकाजी अंदाज़ और सक्रिय नेतृत्व को दर्शाता है। सत्ता के जानकारों की मानें तो नीतीश कुमार का यह कदम साफ संदेश देता है कि दिल्ली की बैठकों के बाद बिहार की राजनीति में जल्द ही कुछ बड़े फैसले या बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ठंड और कोहरे के बीच मुख्यमंत्री की यह सक्रियता राजधानी की सियासत में हलचल बढ़ाने के लिए काफी मानी जा रही है।

रिपोर्ट-अभिजीत सिंह