land for jobs scam: लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी केस की सुनवाई टली, इस तारीख को हो सकता है फैसला
land for jobs scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ सुनवाई 10 दिसंबर तक टाल दी।
land for jobs scam: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को जिस सुनवाई का सभी को इंतज़ार था, वह आखिरकार नहीं हो सकी। यह सुनवाई उस मामले से जुड़ी थी जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार आरोपी बनाया गया है। अदालत ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई जा सकती, इसलिए अब अगली तारीख तय कर दी गई है।
नया दिन तय—10 दिसंबर 2025
कोर्ट ने कहा है कि अब 10 दिसंबर 2025 को सभी आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह तारीख इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि उसके बाद पता चलेगा कि केस किस दिशा में बढ़ेगा और आगे की प्रक्रिया क्या होगी।
किन नामों पर चल रही है जांच
यह मामला कई बड़े राजनीतिक चेहरों से जुड़ा है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटा तेजस्वी यादव इस केस के मुख्य आरोपियों में शामिल हैं। तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और हेमा यादव के नाम भी केस रिकॉर्ड में हैं। इनके अलावा उस समय रेलवे भर्ती प्रक्रिया से जुड़े कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई चल रही है।
क्या है ‘जमीन के बदले नौकरी’ विवाद
सीबीआई की जांच के अनुसार, वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले कुछ उम्मीदवारों से उनकी जमीन बेहद कम दामों पर ली गई। आरोप है कि जमीन परिवार या रिश्तेदारों के नाम कराई गई और उसके बाद उन उम्मीदवारों को रेल विभाग में नौकरी दे दी गई। इसी वजह से इसे ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला कहा जाता है।
आगे क्या होगा
अब सबकी नजर 10 दिसंबर 2025 की सुनवाई पर है, जब अदालत आरोपों की प्रकृति पर फैसला करेगी। संभव है कि उसी दिन यह भी तय हो जाए कि केस आगे ट्रायल में कैसे बढ़ेगा।