LATEST NEWS

BIHAR ASI MURDER - अपराधियों की पिटाई से नहीं हुई दारोगा राजीव कुमार की मौत, डीजीपी विनय कुमार ने बतायी असलियत

BIHAR ASI MURDER - अररिया में दारोगा राजीव कुमार की मौत को डीजीपी ने हत्या मानने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि दारोगा की हत्या नहीं हुई है। उसके शरीर चोट का कोई निशान नहीं है, जिससे कहा जाए कि उससे मारपीट की गई थी।

BIHAR ASI MURDER - अपराधियों की पिटाई से नहीं हुई दारोगा राजीव कुमार की मौत, डीजीपी विनय कुमार ने बतायी असलियत

PATNA - अररिया में गुरुवार सुबह अपराधियों को पकड़ने गए दारोगा राजीव कुमार की मौत हो गई। बताया गया कि गिरफ्तार अनमोल यादव के लोगों ने दारोगा की पिटाई की थी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं अब अपने दारोगा की हत्या की बात से डीजीपी विनय कुमार ने इनकार किया है। उन्होंने मौत की वजह पिटाई नहीं हार्ट अटैक बताया है। 

डीजीपी की मानें तो पोस्टमार्टम के दौरान प्रथम दृष्ट्या दिख रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार की पीट-पीट कर हत्या नहीं की गई है. यह पूरी तरह से गलत है. इसमें कोई सत्यता नहीं है. राजीव कुमार के शरीर पर कोई जख्म भी नहीं है।

धक्का मुक्की में नीचे गिरे एएसआई

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि वांछित अभियुक्त अनमोल यादव को पुलिस की टीम पकड़ने गई थी. गिरफ्तारी हो गई थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन उसको छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे. वहां पर जगह कम थी, पुलिस टीम वाहन को बैक नहीं कर पा रही थी. उसी दौरान धक्का मुक्की में ASI राजीव कुमार अचेत होकर गिर गए। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. डीजीपी ने बताया कि राजीव पहले से बीमार चल रहे थे. पूर्व में CID स्पेशल ब्रांच में काफी दिन तक पोस्टेड थे। इस घटना में FIR दर्ज की गई है।

मामले में डीजीपी ने बताया कि अपराधी अनमोल यादव को छुड़ाने आए परिवार वालों और साथ के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन लोगों की गिरफ्तारी अभी हुई है. संख्या बढ़ेगी. अपराधी अनमोल यादव अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 


Editor's Picks