Bihar News: 5 करोड़ दो नहीं तो ठोक देंगे...रेलवे ठेकेदार से कुख्यात ने मांगी रंगदारी, फोन किया फिर...

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। इसी बीच धनबाद के कुख्यात अपराधी ने रेलवे ठेकेदार से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है..पढ़िए आगे..

रंगदारी
रेलवे ठेकेदार से 5 करोड़ की रंगदारी - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहां बिहार पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे हैं और पुलिस को एक के बाद एक चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार का है। जहां मछली गली में रहने वाले बड़े रेलवे ठेकेदार रामानुज कुमार सिंह को धमकी मिली है। इस घटना के बाद रेलवे ठेकेदार के परिजनों में दहशत का माहौल है। 

5 करोड़ की रंगदारी 

बताया जा रहा है कि मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल कर धनबाद के कुख्यात गैंग फहीम खान के बेटे इकबाल खत्म बताकर 5 करोड़ रुपए रंगदारी की मांग की गई है। वहीं रंगदारी की मांग पूरा नहीं करने पर ठेकेदार सहित उसके कर्मियों को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। एक अनजान कॉल ने रामानुज कुमार सिंह की नींद उड़ा दी है 

व्हाट्सअप कॉल के जरिए मिली धमकी 

जानकारी अनुसार अंजान नंबर से व्हाट्सअप कॉल के जरिए धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खत्म ने रेलवे ठेकेदार से कहा कि रंगदारी में 5 करोड़ नहीं दिया तो तुम्हें और तुम्हारें कर्मी को अंजाम भुगतना पड़ेगा। जिसके बाद रेलवे ठेकेदार रामानुज कुमार सिंह ने पटना के शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

पुलिस जांच में जुटी 

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि ठेकेदार को काम शुरू होने से पहले 5 करोड़ की रंगदारी देने की मांग गैंगस्टर द्वारा व्हाट्सअप कॉल के जरिए की गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट