Patna News: डीएम ने पटना की 14 सीटों के पहले चरण के मतदान को लेकर जारी किए सख्त आदेश, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद एक्शन में त्यागराजन

सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरुस्त की गई है। जिले की सीमा से सटे इलाकों में 32 चेकपोस्ट लगाए गए हैं और सुरक्षा के लिए 29 कंपनियां 23 प्रखंडों में तैनात की जा चुकी हैं।

Patna News: डीएम ने पटना की 14 सीटों के पहले चरण के मतदान को
चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद एक्शन में त्यागराजन - फोटो : social Media

Patna News:बिहार विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा सोमवार को हो गई है। पटना जिले की कुल 14 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। जिले के करीब 48 लाख मतदाता 5665 बूथों पर अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी।

प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्तूबर है, जबकि 18 अक्तूबर को नामांकन की स्क्रूटिनी होगी और 20 अक्तूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख है।

डीएम ने बताया कि जिले के कुल 5665 बूथों पर मतदान होगा और 48 लाख 21 हजार 184 मतदाता इसमें भाग लेंगे। पुरुष मतदाताओं की संख्या 25 लाख 43 हजार 200 और महिला मतदाताओं की संख्या 22 लाख 77 हजार 627 है। पहली बार मतदान करने वाले 18-19 आयुवर्ग के मतदाता 82,030 हैं और जिले में 157 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं। सभी मतदाताओं का फोटो युक्त पहचान पत्र तैयार किया गया है।

डीएम ने बताया कि  आचार संहिता के दौरान सभी राजनीतिक दलों, अधिकारी, मीडिया हाउस, स्कूल-कॉलेज और नागरिक निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की प्रक्रिया जारी रहेगी। अंतिम दिन तक नाम नहीं जोड़ने वाले लोग 17 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। लेकिन मतदान के इच्छुक लोगों के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा 8 अक्तूबर निर्धारित है।

डीएम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरुस्त की गई है। जिले की सीमा से सटे इलाकों में 32 चेकपोस्ट लगाए गए हैं और सुरक्षा के लिए 29 कंपनियां 23 प्रखंडों में तैनात की जा चुकी हैं। अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त कंपनियां भी भेजी जाएंगी। भौगोलिक जटिलताओं वाले दियारा और टाल क्षेत्रों में घोड़े और नावों से पेट्रोलिंग की जाएगी। संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी होगा।

एसएसपी ने बताया कि अब तक 184 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। सभी को प्रतिदिन किसी न किसी थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जो ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना जिले में चुनावी तैयारी पूरी तरह से युद्धस्तर पर है और प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके।