bihar police recruitment - सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, पटना के फ्लैट से अभ्यर्थियों के दस्तावेज बरामद, बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस को मिला सुराग

Patna – पटना में सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर चल रहे फर्जीवाड़े का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक फ्लैट से भारी संख्या में अभ्यर्थियों के दस्तावेज जब्त किया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पूरी कार्रवाई को लेकर बताया गया कि विशेष छापामारी के दौरान समय करीब 02.30 बजे रात्रि में रामकृष्णानगर थाना अन्तर्गत मुहल्ला भूपति मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम सुबोध कुमार यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता कामदेव यादव सा. कोरैया थाना चकाई जिला जमुई वर्त्तमान मुहल्ला भूपतिपुर अग्रणी अपार्टमेन्ट ब्लॉक नं.-ए, फ्लैट नं.-202 थाना रामकृष्णानगर जिला पटना बताया।
उक्त व्यक्ति का तलाशी लेने के पश्चात उसके मोबाइल में एक-दो बिहार पुलिस भर्ती का एडमिट कार्ड रखने रखने के संबंध में सघन पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं देने पर उक्त व्यक्ति को कब्जे में लेते हुये उसके ड़ेरा मुहल्ला भूपतिपुर अग्रणी अपार्टमेन्ट ब्लॉक नं.-ए, फ्लैट नं.-202 थाना रामकृष्णानगर जिला पटना जाने पर फ्लैट नं.-202 के अंदर एक व्यक्ति प्रेम प्रकाश पटेल पिता हरिहर प्रसाद साकिन नाहुब थाना राजगीर जिला नालन्दा वर्त्तमान मुहल्ला भूपतिपुर अग्रणी अपार्टमेन्ट ब्लॉक नं.-ए, फ्लैट नं.-202 थाना रामकृष्णानगर जिला पटना को उपस्थित पाया गया और उक्त फ्लैट नं.-202 के तीन से दोनों पकड़ाये व्यक्ति के द्वारा जमा किये गये ढेर सारे बिहार पुलिस भर्ती एवं अन्य सरकारी नौकरी से संबंधित अभ्यार्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,
उक्त कार्य करने के लिए प्रयुक्त समान इत्यादि के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस घटना के संबंध में आशुतोष कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष, रामकृष्णार के स्वलिखित बयान के आधार पर रामकृष्णानगर थाना कांड संख्या-596 /25, दिनांक-18.07.25 धारा-318(2) / 319(2)/336(3)/ 338/340/61(2)(a) /3(5) BNS अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
फर्जीवाड़ा की घटना कारित करने वाले कांड के अपराधी 1. सुबोध कुमार यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता कामदेव यादव सा0 कोरैया थाना चकाई जिला जमुई 2. प्रेम प्रकाश पटेल पिता हरिहर प्रसाद साकिन नाहुब थाना राजगीर जिला नालन्दा दोनों वर्त्तमान मुहल्ला भूपतिपुर अग्रणी अपार्टमेन्ट ब्लॉक नं.-ए, फ्लैट नं.-202 थाना रामकृष्णानगर जिला पटना कों विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
बरामद सामान अभ्यार्थियों का मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र-45 पीस।
चेक बुक एव ब्लैंक चेक(जिसमें कुछ पर हस्ताक्षर किया हुआ एवं कुछ पर अहस्ताक्षरित)।
वाकी-टॉकी-03 पीस।
एपल आई फोन-02, स्मार्ट फोन- 01)।
एक काला रंग का बुलेट मोटर साईकिल।
एक काला रंग VITARA BREZZA चार चक्का वाहन।
लेभनो कंपनी का लैपटॉप-01, की बोर्ड-03, चार्जर-02, आधार कार्ड, परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र,
ए0टी0एम कार्ड, डी0एल0, डेविड कार्ड, इत्यादि।
गिरफ्तारी :-
1. सुबोध कुमार यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता कामदेव यादव सा0 कोरैया थाना चकाई जिला जमुई
2. प्रेम प्रकाश पटेल पिता हरिहर प्रसाद साकिन नाहुब थाना राजगीर जिला नालन्दा दोनों वर्त्तमान
मुहल्ला भूपतिपुर अग्रणी अपार्टमेन्ट ब्लॉक नं0-ए,फ्लैट नं0-202 थाना रामकृष्णानगर जिला पटना।
रिपोर्ट - अनिल कुमार