LATEST NEWS

BIHAR DEO SUSPEND - बोरी में बांधकर करोड़ों रुपये रखने वाले DEO पर गिरी गाज शिक्षा विभाग ने किया निलंबन आदेश जारी

BIHAR DEO SUSPEND - अवैध रुप से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करनेवाले डीईओ को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में विभाग के एसीएस ने आदेश जारी करते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। बता दें डीईओ के पास 3 करोड़ की संपत्ति मिली है।

BIHAR DEO SUSPEND - बोरी में बांधकर करोड़ों रुपये रखने वाले DEO पर गिरी गाज शिक्षा विभाग ने किया निलंबन आदेश जारी
भ्रष्ट डीईओ को किया निलंबित।- फोटो : कुलदीप भारद्वाज

PATNA - शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने DEO को निलंबित कर दिया है। इस बाबत शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी करते हुए आय से अधिक सम्पति घोर कदाचार और गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बिहार में गुरुवार सुबह बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने रेड की। पटना से विजिलेंस की 40 सदस्यीय टीम बेतिया पहुंची थी। बसंत विहार इलाके में स्थित DEO के घर में खाद रखने वाली बोरी से 3 करोड़ से ज्यादा कैश और गहने मिले हैं। नोटों से भरी बोरियां बेड के अंदर छिपाकर रखी गई थीं। नोट गिनने वाली मशीन से पैसों की गिनती जारी है। बेतिया में दो जगह, ससुराल समस्तीपुर में दो जगह समेत बगहा, मधुबनी और दरभंगा में चल रही है। 

साथ ही बेतिया में DEO ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर पर भी विजिलेंस टीम पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। सभी लोग फरार हैं। इसी बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने DEO को निलंबित कर दिया है। इस बाबत शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी करते हुए आय से अधिक सम्पति घोर कदाचार और गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान प्रवीण का मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल निर्धारित किया गया है। प्रवीण के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही अलग से प्रारंभ की जाएगी। 

कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट


Editor's Picks