Bihar Teacher News: बिहार में अब इन शिक्षकों के सर्टिफिकेट और मार्कशीट की होगी जांच, शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश

Bihar Teacher News: बिहार में अब नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट और मार्कशीट की जांच होगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर सख्त आदेश जारी किया है। जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया गया है।

शिक्षक
शिक्षकों के सर्टिफिकेट की होगी जांच - फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार में सरकारी शिक्षकों के सर्टिफिकेट और मार्कशीट की जांच की जा रही है। फर्जी रुप से जो शिक्षक बन रहे हैं उनपर नकेल कसने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट और मार्कशीट की जांच के लिए आदेश जारी कर दिया है।  

शिक्षा विभाग का आदेश 

दरअसल, बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के बचे हुए शैक्षिक एवं प्रशैक्षिक प्रमाणपत्रों तथा अंकपत्रों की विस्तृत जांच अब तेज कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने राज्यभर के जिलों को 72,287 लंबित प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य अविलंब पूरा करने का निर्देश जारी किया है।

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही समीक्षा 

ये सभी प्रमाणपत्र बिहार सहित अन्य राज्यों के विभिन्न बोर्डों और विश्वविद्यालयों से जारी किए गए हैं। वर्ष 2006 से 2015 तक की नियुक्तियों में शामिल नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज़ों की निगरानी जांच पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर की जा रही है। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि बड़ी संख्या में दस्तावेज़ अब भी जांच की प्रतीक्षा में हैं। 

72287 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच 

इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (समग्र शिक्षा) को बचे हुए 72,287 प्रमाणपत्रों और अंकपत्रों का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। विभाग का मानना है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने से शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़े मामलों में पारदर्शिता मजबूत होगी और लंबित प्रकरणों का समाधान तेजी से हो सकेगा।