1.68 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल अगस्त से शून्य हो जाएगा, जानिए गणित, एक फ्लैट में दो कनेक्शन की नहीं है अनुमति

Zero bijli bill: राज्य के लगभग 90 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। जुलाई माह की खपत का बिल अगस्त में नहीं देना होगा। ...

 Zero bijli bill
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर- फोटो : social Media

Zero bijli bill: बिहार सरकार ने राज्य के 1.68 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस योजना से राज्य के लगभग 90 फीसदी उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं से फिक्स चार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने इस निर्णय की जानकारी दी। ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई माह की खपत का बिल अगस्त में नहीं देना होगा। जिनके पास स्मार्ट प्रीपेड मीटर हैं, उन्हें 125 यूनिट की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी।

राज्य में कुल घरेलू उपभोक्ता: 1.86 करोड़

मुफ्त बिजली का लाभ: 1.68 करोड़ उपभोक्ता (हर माह 125 यूनिट तक)

बाकी 18.66 लाख उपभोक्ता: फिक्स चार्ज व खपत के अनुसार भुगतान

एक फ्लैट में दो कनेक्शन: अनुमति नहीं, अवैध माना जाएगा

टैरिफ उदाहरण:

शहरी क्षेत्र: यदि उपभोग 325 यूनिट है तो

125 यूनिट मुफ्त

100 यूनिट × ₹4.12 = ₹412

100 यूनिट × ₹5.52 = ₹552

फिक्स चार्ज (2 किलोवाट) = ₹160

कुल बिल = ₹1124

ग्रामीण क्षेत्र:

125 यूनिट मुफ्त

शेष 200 यूनिट × ₹2.45 = ₹490

फिक्स चार्ज (2 किलोवाट) = ₹80

कुल बिल = ₹570

सोलर योजना का ऐलान:विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने बताया कि 58.79 लाख कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं के घरों में 1.1 किलोवाट का ग्रिड-कनेक्टेड सोलर सिस्टम मुफ्त लगाया जाएगा। सामान्य उपभोक्ताओं को भी राज्य और केंद्र की संयुक्त सब्सिडी मिलेगी।

राज्य सरकार पर कुल वार्षिक खर्च: ₹19,370 करोड़ (2025-26) डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि इस योजना से आर्थिक दबाव तो बढ़ेगा, लेकिन इससे जनता को सीधी राहत मिलेगी।