Bihar Electricity Bill: बिहार में बिजली कंपनी का कारनामा ! 2 बल्ब जलाने पर आया 3.5 लाख बिल, बिजली भी काटी, भारी परेशानी

Bihar Electricity Bill: बिहार में बिजली कंपनी का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है। बांका के गांव में 2 बल्ब जलाने पर 3.5 लाख का बिजली बिल एक शख्स के घर आया। जिसके बाद कंपनी ने कनेक्शन भी काट दिया।

बिजली बिल
2 बल्ब और 3.5 लाख का बिल - फोटो : social media

Bihar Electricity Bill: बिहार के बांका से हैरान कर देने वाली घटना सामने आया है। जहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि गांव का एक शख्स को बिजली विभाग ने 3.57 लाख का बिल थमा दिया। जबकि उसके घर बिजली से मात्र दो एलईडी बल्ब जलते हैं। बिजली बिल देख शख्स को माथा चक्करा गया। यही नहीं कंपनी ने अब उसके घर का बिजली भी काट दिया है।   

घर में दो बल्ब और बिल लाखों की

जानकारी अनुसार गांव निवासी जितेंद्र पंडित के घर में केवल दो एलईडी बल्ब जलते हैं। इसके बावजूद उनके नाम से 3 लाख 57 हजार 822 रुपये का बिजली बिल जारी कर दिया गया। भारी-भरकम बिल से परेशान उपभोक्ता को न सिर्फ विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े, बल्कि अंततः उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया।

3.57 लाख का आया बिल 

पीड़ित उपभोक्ता के अनुसार उन्होंने अगस्त 2024 में अपना नियमित बिजली बिल जमा कर दिया था। जिसमें लगभग एक हजार रुपये बकाया था। इसके अगले ही महीने अचानक एक लाख रुपये से अधिक का बिल थमा दिया गया। इसके बाद हर महीने बिल की राशि बढ़ती चली गई। उपभोक्ता का कहना है कि उनके घर में न तो ज्यादा बिजली उपकरण हैं और न ही मीटर में किसी तरह की छेड़छाड़ की जानकारी उन्हें दी गई।

चार बार दिए लिखित शिकायत

बिल में गड़बड़ी को लेकर जितेंद्र पंडित अब तक चार बार लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन न तो मीटर की जांच कराई गई और न ही बिल सुधार की कोई प्रक्रिया पूरी की गई। उलटे, पिछले सोमवार को विभाग ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया। जिससे पूरा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर है और मानसिक तनाव झेल रहा है।

नियम के बावजूद काटी गई बिजली 

नियमों के मुताबिक, जब तक विवादित बिजली बिल की जांच और निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं की जा सकती। इसके बावजूद कनेक्शन काटे जाने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर बिल सुधार और कनेक्शन बहाल करने की मांग की है।

मीटर अदला-बदली का भी मामला सामने आया

इसी क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी गोपी शर्मा के साथ भी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोपी शर्मा के नाम पर जारी बिजली कनेक्शन और मीटर उनके घर में न लगकर किसी अन्य उपभोक्ता के यहां लगा दिया गया है, जबकि उनका मीटर कहीं और चल रहा है। इसके कारण उनके मोबाइल पर बिजली खपत और रिचार्ज से जुड़े संदेश तो आ रहे हैं, लेकिन उनके घर में बिजली नहीं जल पा रही है। मद्रास में रह रहे गोपी शर्मा ने बताया कि उन्होंने मीटर लगाने वाले कर्मियों को फोन करने के साथ-साथ ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गलत मीटर लगाए जाने के कारण उनका घर लंबे समय से अंधेरे में है।

विभाग का पक्ष

मामले पर सहायक अभियंता (विद्युत) कटोरिया दिलीप कुमार ने कहा कि इस तरह की बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला उनके संज्ञान में आया है। दोनों उपभोक्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इन मामलों ने बिजली विभाग की व्यवस्था और उपभोक्ता संरक्षण तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।