5,000 रुपये रिश्वत लेते बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन गिरफ्तार, मीटर बदलने के लिए मांगे थे पैसे
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने साहेबगंज बिजली विभाग के जेई गौतम कुमार और लाइनमैन मुनचुन राय को 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।
Muzaffarpur - : विशेष निगरानी इकाई (SVU), पटना ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में तैनात बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) और एक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जेई गौतम कुमार, एम.आर.सी. निशांत और लाइनमैन मुनचुन राय के रूप में हुई है। इन दोनों को मोहम्मद जाहिद की लिखित शिकायत के आधार पर 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
12,000 रुपये की थी मांग, एफआईआर की दी थी धमकी
शिकायतकर्ता मोहम्मद जाहिद, जो ग्राम आशापट्टी परसौनी के निवासी हैं, ने आरोप लगाया था कि उनके घर में बिजली कनेक्शन और मीटर लगाने के बदले में आरोपियों द्वारा कुल 12,000 रुपये की मांग की गई थी। आरोपियों ने धमकी दी थी कि यदि रिश्वत की राशि नहीं दी गई, तो न तो मीटर लगाया जाएगा और न ही कनेक्शन दिया जाएगा, बल्कि उनके विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज करा दी जाएगी।
किस्तों में वसूली जा रही थी रिश्वत
निगरानी विभाग के सत्यापन के दौरान यह बात सामने आई कि आरोपियों ने दबाव बनाकर बीते कल ही परिवादी से 5,000 रुपये ले लिए थे। इसके बाद उन्होंने शेष राशि में से 5,000 रुपये आज देने को कहा था। जैसे ही आज मोहम्मद जाहिद ने रिश्वत की यह राशि उन्हें सौंपी, पहले से जाल बिछाए बैठी निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज
विशेष निगरानी इकाई ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। विभाग द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कल पटना स्थित विशेष निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट - अनिल कुमार