EPF Withdrawal New Rules: नौकरीपेशा वर्ग के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत, EPFO ने क्लेम सेटलमेंट सिस्टम किया गया अपग्रेड, अब बिना भाग-दौड़ के तेजी से मिलेगा PF का पैसा
EPF Withdrawal New Rules: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने क्लेम सेटलमेंट सिस्टम को और अधिक सुव्यवस्थित और डिजिटल फ्रेंडली बना दिया है।...
EPF Withdrawal New Rules: नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने क्लेम सेटलमेंट सिस्टम को और अधिक सुव्यवस्थित और डिजिटल फ्रेंडली बना दिया है। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले इन नए बदलावों का मकसद कर्मचारियों को उनकी मेहनत की कमाई समय पर और बिना किसी झंझट के उपलब्ध कराना है। EPFO का यह कदम लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी सहूलियत साबित होने वाला है।
ईपीएफ अब सिर्फ रिटायरमेंट के बाद का फंड नहीं रह गया है, बल्कि जरूरत के वक्त यह आपका सबसे भरोसेमंद वित्तीय सहारा भी है। नई व्यवस्था के तहत गंभीर बीमारी, मेडिकल इमरजेंसी और अन्य जरूरी हालात में आंशिक निकासी की सुविधा पहले से ज्यादा आसान बना दी गई है। हालांकि, पूरी रकम निकालने के लिए रिटायरमेंट या स्थायी बेरोजगारी जैसी शर्तों का पालन अब भी अनिवार्य रहेगा।
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन PF निकालना चाहते हैं, तो कुछ तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा करना बेहद जरूरी है।पहला, आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव होना चाहिए और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर आपके पास होना जरूरी है।दूसरा, आधार, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड का डेटा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिकॉर्ड से पूरी तरह मैच करना चाहिए।
तीसरा, आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए, क्योंकि अंतिम सत्यापन OTP के जरिए ही होगा।
अब PF निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।सबसे पहले यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड की मदद से EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करें।इसके बाद ‘Manage’ टैब में जाकर अपनी पात्रता की जांच करें।जरूरत के अनुसार Form-31 (एडवांस), Form-19 (पूर्ण निकासी) या पेंशन के लिए 10C/10D का चयन करें।आधार आधारित OTP डालते ही आपका क्लेम सबमिट हो जाएगा।
अब यह जानने के लिए कि पैसा कब तक खाते में आएगा, दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। EPFO पोर्टल के ‘Online Services’ सेक्शन में जाकर ‘Track Claim Status’ पर क्लिक करें। यूनिक रेफरेंस नंबर डालते ही आपके क्लेम की मौजूदा स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की यह डिजिटल पहल नौकरीपेशा वर्ग के लिए न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि भरोसे और पारदर्शिता को भी मजबूत करेगी।