Patna High Court: महिला डॉक्टरों को बड़ी राहत! पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला — मातृत्व अवकाश के दौरान भी मिलेगा अनुभव प्रमाणपत्र और मानदेय!

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट ने महिला डॉक्टरों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए स्पष्ट किया कि मातृत्व अवकाश के दौरान भी उन्हें कार्य अनुभव प्रमाणपत्र और मानदेय दिया जाएगा।

women doctors Historic decision of Patna High Court
महिला डॉक्टरों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत! - फोटो : social media

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट ने महिला डॉक्टरों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए स्पष्ट किया कि मातृत्व अवकाश के दौरान भी उन्हें कार्य अनुभव प्रमाणपत्र और मानदेय दिया जाएगा। यह फैसला नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना की दो महिला डॉक्टरों — डॉ. अतुलिका प्रकाश और डॉ. अलका कुमारी — की याचिका पर जस्टिस हरीश कुमार ने सुनाया।

दोनों ने राज्य सरकार के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया था कि मातृत्व अवकाश को सेवा अनुभव में नहीं जोड़ा जाएगा और उस अवधि का वेतन नहीं मिलेगा।

याचिकाकर्ता के वरीय अधिवक्ता बिनोदानंद मिश्रा ने कोर्ट को बताया कि 29 नवंबर, 2022 को सरकार खुद स्पष्ट कर चुकी है कि मातृत्व अवकाश को अनुभव और मानदेय में गिना जाएगा, फिर भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिला।

Nsmch

कोर्ट ने एनएमसीएच के प्राचार्य को तत्काल अनुभव प्रमाणपत्र देने और स्वास्थ्य विभाग को 24 जून,2025 तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।