Facebook Down: गुरुवार 27 फरवरी की सुबह सुबह सोशल मीडिया के यूजर्स में हड़कंप मच गया है। दरअसल, दुनिया भर में फेसबुक डाउन हो गई है। पिछले कुछ देर से फेसबुक ठप है। फेसबुक को खोलने पर sorry, something went wrong लिखा हुआ आ रहै है। फेसबुक के ठप होने से दुनिय़ा भर के यूजर्स परेशान हैं। वहीं ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
करीब 30 से 45 मिनट फेसबुक डाउन रहा। जिससे ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स फेसबुक का स्कीन शॉट लेकर ट्विटर पर पोस्ट कर कहने लगे कि वो अपना फेसबुक लॉगिन कर रहे हैं तो नहीं हो रहा है। वहीं कई मीम्स पेज ने फेसबुक के डाउन होने पर मिम्स भी बनाई। एक्स पर एक यूजर्स ndistinctChatter ने एक वीडियो ट्विट कर लिखा कि फेसबुक डाउन होने पर सभी यूजर्स ट्विटर की ओर भागते हुए ये जानने के लिए कि क्या फेसबुक बाकई डाउन है।