Bihar News : जीएसटी रिफार्म को लेकर वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र का जताया आभार, राजद सुप्रीमो पर कसा तंज, कहा-फाईनेंस बुझाता है जी उनको....

PATNA : जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक दिल्ली में में संपन्न होने के बाद बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में सभी समस्याओं को सरकार हल निकालने का प्रयास किया है, जो आने वाले समय में बड़े पैमाने पर दिखेगा। उन्होंने कहा की लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी जीएसटी से थी। केंद्र सरकार की ओर से उसका भी निदान किया गया है।
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि खाने वाले सभी सामानों पर से जीएसटी समाप्त किया गया है। अब केवल लगभग 5% जीएसटी ही लोगों को देना होगा। सम्राट चौधरी ने कहा की रोजगार से जुड़े सभी वस्तुओं पर टैक्स को कम किया गया। जिसका अधिक से अधिक लाभ किसानों और आम लोगों को मिलेगा। टैक्सटाइल में जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया है। उन्होंने कहा कि टैक्स कम होने से आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि इस देश के गरीबों की चिंता की गई है। किसानों की चिंता की गई। भारत की अर्थव्यवस्था की चिंता की गई है। उन्होंने कहा कि अब स्वदेशी अभियान चलाने का काम किया जाएगा। जिससे बिहार और पूरा देश समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से ऐलान किया था कि देश की अर्थव्यवस्था को रियायत मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जीएसटी घटाने से 93 हज़ार करोड़ रुपए की हानि होगी। लेकिन सब व्यवस्थित करने के बाद 40 हज़ार करोड़ का लॉस सहना पड़ेगा। हालाँकि भारत के लोगों को रियायत मिलेगा। सम्राट चौधरी ने कहा की जीएसटी कम होने से भारत के किसानों को राहत मिलेगा। हेल्थ सेक्टर को रियायात मिलेगी। भारतीयों को एक तरह से बूस्टर डोज दिया जा रहा है कि आप आत्मनिर्भर बने। वहीँ सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको फाइनेंस बुझाता है। लेकिन फाइनेंस की बात कर रहे हैं तो यह गर्व की बात है।
वंदना शर्मा की रिपोर्ट