Patna Fire:पटना में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर राख

Patna Fire: पटना के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित महावीर कॉलोनी में अचानक एक कबाड़ी दुकान में आग लग गई।...

Patna Fire:पटना में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, आधा दर्
पटना में कबाड़ी की दुकान में लगी आग- फोटो : social Media

Patna Fire: पटना के बाईपास थाना क्षेत्र स्थित महावीर कॉलोनी में अचानक एक कबाड़ी दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की करीब आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं उठता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच छोटी-बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन कर्मचारियों ने लंबे समय तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई दुकानों का सामान राख हो चुका था। जिन दुकानों को ज्यादा नुकसान हुआ उनमें मुर्गी की दुकान, प्लास्टिक बर्तन की दुकान, गौशाला और कबाड़ दुकान शामिल हैं।

अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि आग की शुरुआत कबाड़ दुकान से हुई और धीरे-धीरे आसपास फैल गई। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने की संभावित वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड इसकी जांच कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकानें पास-पास होने और आसपास प्लास्टिक, कबाड़ और ज्वलनशील सामान अधिक होने से आग तेजी से भड़क उठी। हालांकि, समय पर दमकल पहुंचने से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।