Revenue department -लगातार दूसरे दिन राजस्व विभाग में 146 संविदाकर्मियों की गई नौकरी, कल 110 को किया था बर्खास्त
Revenue department - बिहार राजस्व विभाग हड़ताल पर गए संविदाकर्मियों को माफ करने के मूड में नहीं है। लगातार दूसरे दिन 146 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Patna - बिहार रेवेन्यू डिपार्टमेंट जहां एक तरफ राजस्व महाभियान चला रहा है। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल करनेवाले संविदाकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त भी किया जा रहा है। जहां सोमवार को 110 संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया गया था। वहीं दूसरे दिन भी यह सिलसिला जारी रहा है। मंगलवार को 146 कर्मियों को नौकरी से डिसमिस कर दिया गया।
आज जिन कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है। उनमें 97 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 24 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं 25 विशेष सर्वेक्षण लिपिक शामिल हैं।
भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बर्खास्त किए गए विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं विशेष सर्वेक्षण लिपिक ने अनुचित मांगों को लेकर हड़ताल की राह अपनाई और विभागीय कार्य बाधित किया।
सरकारी आदेश की अवहेलना
विभाग ने माना कि राजस्व महा अभियान की शुरुआत होते ही हड़ताल पर चले जाने का इनका आचरण अनुशासनहीनता और सरकारी आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है। इन सबकी नियुक्ति संविदा नियमावली 2019 एवं संशोधित नियमावली 2022 के तहत हुई थी।
नहीं हो सकते नियमित
नियमों के मुताबिक, यह सेवा किसी भी परिस्थिति में नियमित नियुक्ति में परिवर्तित नहीं होगी। इसके बावजूद पदनाम बदलने, नियमितीकरण और समतुल्य वेतनमान जैसी अनुचित मांगों को लेकर हड़ताल पर जाना शपथपत्र और संविदा शर्तों का खुला उल्लंघन है।
सीएससी के प्रशिक्षित कर्मियों को राजस्व महाभियान में लगायादूसरी ओर, राज्य कैबिनेट ने संविदा सर्वेक्षण कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद राजस्व महा-अभियान को गति देने के लिए सीएससी, ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली को गैर-परामर्शी सेवाओं के तहत नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।