अब नहीं मिलेगा एक ही परिवार को दो-दो बिजली कनेक्शन! पहले दिखाइए बंटवारा पत्र, तभी आएगी लाइन

Bihar Free Electricity: अगर किसी के पास मल्टी-स्टोरी मकान है और चार-पांच भाई-बहन उसी मकान में रह रहे हैं, तो सभी को अलग-अलग बिजली कनेक्शन तभी मिल सकता है जब पिता या संरक्षक द्वारा किए गए संपत्ति के बंटवारे का प्रमाण प्रस्तुत करें।..

Bihar free bijali
एक परिवार में एक से अधिक कनेक्शन के लिए बंटवारा पत्र अनिवार्य- फोटो : Meta

Bihar Free Electricity:बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत अब एक परिवार में एक से अधिक बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए बंटवारा पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। 

Bihar Free Electricity:बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के एलान के बाद जहां आम जनता में राहत की लहर दौड़ी, वहीं कुछ ‘चालाक दिमागों’ ने इसे अपने फ़ायदे का ज़रिया बना लिया। कई परिवारों ने अलग-अलग बिजली कनेक्शन लेने की जुगाड़ शुरू कर दी  मकसद है, एक ही घर में एक से ज़्यादा मीटर लगवाकर हर यूनिट को ‘फ्री’ में भुनाना। लेकिन अब रकार ने इस पर कड़ा ब्रेक लगा दिया है।

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बड़ा और निर्णायक फैसला लेते हुए साफ़ किया है कि अब एक ही परिवार में अगर कोई दूसरा या तीसरा बिजली कनेक्शन चाहिए, तो “बंटवारा पत्र” अनिवार्य होगा।ये दस्तावेज़ साबित करेगा कि परिवार में संपत्ति का वैधानिक बंटवारा हो चुका है और बिजली के अलग-अलग कनेक्शन कानूनी रूप से अलग हुए हिस्सों के लिए मांगे जा रहे हैं।

बिजली विभाग की सख़्ती यहीं नहीं थमी। जैसे ही पता चला कि "सुविधा ऐप" पर लोगों ने धड़ाधड़ फर्जी तरीके से आवेदन देना शुरू कर दिया है, उर्जा विभाग के सीएमडी ने सारे अधीक्षण अभियंताओं को पत्र जारी कर ऐसे सभी मामलों पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया।

अगर किसी के पास मल्टी-स्टोरी मकान है और चार-पांच भाई-बहन उसी मकान में रह रहे हैं, तो सभी को अलग-अलग बिजली कनेक्शन तभी मिल सकता है जब पिता या संरक्षक द्वारा किए गए संपत्ति के बंटवारे का प्रमाण प्रस्तुत करें।यदि मकान किराये पर है, तो मकान मालिक का एग्रीमेंट जरूरी होगा।एक ही नाम से एक ही परिसर में दोबारा मीटर नहीं लगेगा।

अगस्त से शुरू होगी विशेष चेकिंग अभियान, जिसमें हर घर की होगी जांच किसके पास कितने मीटर हैं, कहां-कहां गलत तरीके से कनेक्शन लिए गए हैं, इसका पूरा ब्यौरा तैयार होगा।