79th Independence Day: गांधी मैदान में 15 झाकियों ने बढ़ाई स्वतंत्रता दिवस की शोभा, शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार, ACS सिद्धार्थ ने फाइनल किया था थीम
79th Independence Day: पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 झाकियों ने प्रदर्शन दिखाया। जिसमें प्रथम पुरस्कार शिक्षा विभाग को मिला।

79th Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में 15 झाकियों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान राज्य स्तरीय परेड में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (शिक्षा विभाग, बिहार) द्वारा प्रस्तुत झाँकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। झाँकी की थीम थी -पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार, सपने सच करता बिहार।
शिक्षा विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार
इस झाँकी ने बिहार सरकार द्वारा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, विद्यालयों में आधारभूत सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया। झाँकी के माध्यम से जनता से आह्वान किया गया कि विद्यालय की घंटी बज चुकी है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति के बाद शिक्षक-छात्र अनुपात राष्ट्रीय औसत से बेहतर हो गया है।
पढ़ता बिहार बढ़ता बिहार
साथ ही विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल मैदान, स्वच्छ शौचालय और पेयजल जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया गया है। ई-शिक्षा कोष के अंतर्गत शिक्षकों को टैबलेट देकर विद्यालयों के अनुश्रवण को ऑनलाइन किया जा रहा है। झाँकी में यह संदेश दिया गया कि विद्यालय शिक्षा समितियों और समुदायों को विद्यालय प्रबंधन में सहभागी बनाया जा रहा है आपके बच्चों का विद्यालय, आपका विद्यालय है। इसका उद्देश्य यह है कि शिक्षा के माध्यम से ‘पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार’ के सपने को साकार किया जा सके।
एस सिद्धार्थ ने फाइनल किया था थीम
झाँकी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किए जाने की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग और शैक्षिक समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया गया कि इस झाँकी की थीम का चयन बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में किया गया था। पटना आर्ट कॉलेज के कलाकारों ने झाँकी तैयार की, जबकि राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े के नेतृत्व में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल एवं उनकी टीम ने दिन-रात मेहनत कर इसे अंतिम रूप दिया।
बैंड दल की आकर्षक प्रस्तुति
झाँकी के साथ धनेश्वरी उच्च विद्यालय की छात्राओं के बैंड दल ने आकर्षक प्रस्तुति दी, जो दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही। साथ ही किलकारी के कलाकारों ने मात्र 30 सेकंड में मुख्यमंत्री के समक्ष विद्यालय की प्रमुख गतिविधियों को मंचित किया। शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री सुनील कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े और डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल को राज्यभर से बधाइयाँ मिल रही हैं। इस उपलब्धि ने बिहार की शिक्षा प्रणाली के प्रति लोगों में नया विश्वास और उत्साह जगाया है।