LATEST NEWS

Bihar News: गंगा नदी पर बन रहा 14.5 किमी लंबा पुल कब से होने जा रहा चालू,जानिए अब तक कितना हुआ काम...

Bihar News: पटना के गांधी सेतु पुल के समानांतर में नए फोरलेन पुल का निर्माण पिछले 4 वर्षों से चल रहा है। एक बार फिर पुल के निर्माण की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पढ़िए आगे

गंगा नदी
Ganga river 4 lane bridge- फोटो : social media

Bihar News: पटना के गांधी सेतु पुल के समानांतर में नए फोरलेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसकी लंबाई 14.5 किलोमीटर है लेकिन इस पुल का काम केवल 52 प्रतिशत ही हुआ है। इस पुल के निर्माण का पहला डेडलाइन दिसंबर 2025 था जो अब मार्च 2027 हो गया है। इस पुल के निर्माण होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। दरअसल, पहले इस नए फोरलेन पुल के निर्माण की डेडलाइन दिसंबर 2025  था जो अब मार्च 2027 हो गया है। 1,794.37 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल के पूरा होने के बाद मौजूदा गांधी सेतु के साथ-साथ जीरो माइल से हाजीपुर के बीएसएनएल चौक तक की एप्रोच रोड 8 लेन की हो जाएगी। इससे बड़े मालवाहक वाहनों को गंगा पार करने में जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

कब तक 52 प्रतिशत काम हुआ पूरा 

पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे नए फोरलेन पुल का अब तक केवल 52% काम ही पूरा हुआ है, जबकि इसकी निर्धारित समयसीमा समाप्त होने में मात्र 10 महीने शेष हैं। निर्माण एजेंसी के अनुरोध पर दूसरी बार इसकी समयसीमा बढ़ाई गई है। यह पुल पिछले चार वर्षों से निर्माणाधीन है और अब तक कुल बजट का 49% खर्च हो चुका है। उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण मार्च 2021 में शुरू हुआ था और इसे पहले सितंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। यह संभवतः पहली परियोजना है जिसमें भूमि अधिग्रहण या वन विभाग की मंजूरी जैसी कोई बाधा नहीं थी। इसके बावजूद निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के कारण दो बार डेडलाइन बढ़ानी पड़ी।

एक ही एजेंसी राज्य में चार पुल बना रही है

गांधी सेतु के पास बन रहे इस पुल के निर्माण की जिम्मेदारी उसी एजेंसी को सौंपी गई है, जो बिहार में गंगा नदी पर चार अन्य पुलों का निर्माण भी कर रही है। 1. नया 4 लेन दीघा सेतु – ₹2,221 करोड़, 2. शेरपुर-दिघवारा 6 लेन पुल – ₹3,012 करोड़, 3. नया विक्रमशिला सेतु – ₹995 करोड़, 4. सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल – ₹1,710 करोड़ (फिलहाल निर्माण कार्य बंद)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और निर्माण एजेंसी सिंगला के बीच हुए समझौते के तहत पुल के निर्माण के साथ-साथ 10 वर्षों तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी एजेंसी को दी गई है।

पुल की प्रमुख विशेषताएँ

कुल लंबाई: 14.5 किमी (एप्रोच रोड सहित), पुल की लंबाई: 5.63 किमी है। पटना की ओर एप्रोच रोड: 3.38 किमी (जिसमें 1.56 किमी एलिवेटेड स्ट्रक्चर शामिल) तो हाजीपुर की ओर एप्रोच रोड: 5.48 किमी (जिसमें एक फ्लाईओवर शामिल)। पुल  की गांधी सेतु से दूरी 38 मीटर पश्चिम। ओल्ड बायपास से गायघाट तक 4 लेन एलिवेटेड स्ट्रक्चर निर्माणाधीन है। 

Editor's Picks