Bihar Election 2025 - हमेशा खुश दिखनेवाले गोपाल मंडल के चेहरे पर छाई मायूसी, अब गोपालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, जदयू नेताओं पर लगाया दूषित मानसिकता का आरोप

Bihar Election 2025 - जदूय के चार बार विधायक गोपाल मंडल का टिकट पार्टी ने काट दिया है। जिसकी निराशा उनके चेहरे पर देखी जा सकती थी। मुस्कराते रहनेवाले विधायक के चेहरे पर मायूसी थी।

Bihar Election 2025 - हमेशा खुश दिखनेवाले गोपाल मंडल के चेहर

Patna - गोपालपुर विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद अब बगावती मोड में आ गए हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह निर्दलीय चुनाव  लड़ेंगे। उन्होंने इस दौरान जदयू की वर्तमान व्यवस्था को लेकर जमकर हमला किया है।

गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी में दो तीन लोग लीडर हैं, जो पूरी तरह से दूषित मानसिकता के लोग हैं, जो नहीं चाहते हैं कि पार्टी मे पिछड़े लोगों को मौका मिले। यह लोग पार्टी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया  है। 

नहीं मिलने   दिया सीएम से

गोपाल मंडल ने एक महीने से मैं और मेरे लोग मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन न तो मुझे और न मेरे लोगों को सीएम से मिलने दिया गया। यह वह लोग हैं, जो नहीं चाहते हैं कि मैं बड़ा लीडर बनूं। बड़ा लीडर बनता तो मेरा साथ ऐसा नहीं होता। बोलते हैं, बड़बोलिया हूं. लेकिन मेरे मन जो बात रहता है, वह मैं वह  बोल देता हूं। 

 उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपनी बातों को साफ तौर पर रखता हूं। मैंने इतना ही कहा था कि अगर निशांत ने पार्टी की जिम्मेदारी नहीं संभाली तो जदयू पूरी तरह से बिखर जाएगी। पार्टी के सारे लोग अलग हो जाएंगे। इस बात का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा है। 

जदयू से अलग होने की घोषणा

गोपाल मंडल ने कहा कि मैं समता पार्टी के साथ उसके स्थापना से जुड़ा हूं. नीतीश कुमार हमारे नेता रहे हैं, आगे भी रहेंगे। लेकिन अब जदयू से मेरा टिकट कटने के साथ संबंध भी खत्म हो गया है।

नीतीश कुमार का  करेंगे समर्थन

चार बार के विधायक रहे गोपाल मंडल ने जदयू के घोषित प्रत्याशी बुलो मंडल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से राजद के साथ रहे। अचानक वह जदयू में आए और उन्हें पार्टी ने टिकट दे दिया। अब उन्हें मैं हराऊंगा और जीतने के बाद नीतीश   कुमार को समर्थन करूंगा। 

रिपोर्ट - अंजनी  कुमार कश्यप