Bihar Assembly Session 2025:बिहार विधानसभा का तीसरा दिन, राज्यपाल का अभिभाषण शुरु, नीतीश सरकार की उपलब्धियाँ और नए एजेंडे की झलक!

Bihar Assembly Session 2025: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधानसभा व विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं।

Bihar Governor s address
राज्यपाल का अभिभाषण शुरु, नीतीश सरकार की उपलब्धियाँ और नए एजेंडे की झलक!- फोटो : social Media

Bihar Assembly Session 2025: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है और राजधानी पटना में राजनीतिक गरमाहट चरम पर पहुंच चुकी है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधानसभा व विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। उनका अभिभाषण विस्तारित विधानसभा भवन के भव्य सेंट्रल हॉल में चल रहा है, जहां विस (विधानसभा) और विप (विधान परिषद) के सभी सदस्य एक साथ मौजूद हैं। राज्यपाल सरकार के एजेंडे, उपलब्धियों और आने वाली योजनाओं का विस्तृत खाका सदन के पटल पर रख रहे हैं।

सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुके देकर राज्यपाल का स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और तमाम वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे। सदन का माहौल गरिमामय और औपचारिकता से भरा रहा।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि “आज से बिहार विधान परिषद का 211वां सत्र आरंभ हो रहा है। मैं माननीय मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, उपसभापति, मंत्रिपरिषद के सदस्यों और विधान परिषद के सभी माननीय सदस्यों का अभिनंदन करता हूँ। हालिया विधानसभा चुनाव में जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका हम सम्मान करते हैं। नई सरकार का गठन हो चुका है और नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं। इस अवसर पर मैं उन्हें और उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।”

उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले वर्ष में सरकार कई नई योजनाओं को गति देगी और लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का प्रयास करेगी।

जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया था। विपक्ष से कोई उम्मीदवार नहीं होने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। प्रक्रिया आज यानी 4 दिसंबर को पूरी होगी।

 राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार बजट सदन में पेश करेगी, जिससे नई योजनाओं के लिए फंड आवंटन और अधूरे कार्यों को पूरा करने की मंशा सामने आएगी।

बिहार की राजनीति में आज का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी बन रहा है एक तरफ राज्यपाल का विस्तृत अभिभाषण, दूसरी ओर बजट का खाका और उपाध्यक्ष चुनाव। अगले कुछ घंटे सत्र की दिशा और सरकार की प्राथमिकताओं को और स्पष्ट करेंगे।