Greenfield Fourlane in Bihar : बिहार में एक और ग्रीनफील्ड फोरलेन पर शुरू हुआ वाहनों का परिचालन, अब डेढ़ घंटे में पहुंच जाएंगे पटना

बिहार को ग्रीनफील्ड फोरलेन की एक और बड़ी सौगात मिली है. पटना आने-जाने के लिए अब बख्तियारपुर-मोकामा ग्रीनफील्ड फोरलेन पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. सीएम नीतीश ने इसे लेकर बख्तियारपुर आरओबी के एक लेन का शुभारंभ किया है.

Bakhtiyarpur Mokama Greenfield Fourlane
Bakhtiyarpur Mokama Greenfield Fourlane - फोटो : news4nation

Greenfield Fourlane in Bihar : बिहार में एक और ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. इससे पूर्वी और उत्तरी बिहार से पटना आने-जाने के सफर अब बेहद आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बने ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के हिस्से के रूप में बने बख्तियारपुर आरओबी के एक लेन का उद्‌घाटन कर दिया है. इस आरओबी पर पहली गाड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुजरी.  


दरअसल, आरओबी के आरंभ हो जाने से अब बख्तियारपुर से मोकामा आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. पटना से उत्तर बिहार जाने आने वाले लोगों का आवागमन सुगम होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल का निरीक्षण करने पहुंचे और इस काम को जल्दी से पूरा किए जाने का निर्देश दिया. वाहन चालक अब सीधे पटना से फोरलेन सड़क से मोकामा तक की दूरी तय कर सकते हैं. इससे करीब 100 किलोमीटर का सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा हो सकता है. 


पटना-मोकामा आना-जाना हुआ आसान 

पटना से बख्तियारपुर तक करीब 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क पिछले कई वर्षों से चालू है. वहीं बख्तियारपुर से मोकामा तक ग्रीनफील्ड फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है. इसका अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब बख्तियारपुर आरओबी के एक लेन का शुभारंभ हो जाने से पटना से मोकामा तक सीधे 100 किलीमीटर की फोरलेन सडक हो गई गई. वाहन चालक अब इस सड़क से मात्र डेढ़ घंटे में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं. यह बिहार में अपनी किस्म का पहला ग्रीनफील्ड फोरलेन है. साथ ही पटना जिले का पूरा पूर्वी हिस्सा अब ग्रीनफील्ड फोरलेन से जुड़ गया है. 


इन जिलों को फायदा

बख्तियारपुर-मोकामा ग्रीनफील्ड फोरलेन शुरू हो जाने से जहां पटना जिले के पूर्वी छोर वाले कस्बे बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा का जिला मुख्यालय से फोरलेन सम्पर्क हो गया है. वहीं कई अन्य जिलों को भी फायदा होगा. इसमें बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, भागलपुर, बांका, सहित कोशी और सीमांचल के जिलों से पटना आना -जाना अब ज्यादा आसान हो जाएगा. 


Editor's Picks