Hajipur Police Encounter: हाजीपुर में पुलिस इनकाउंटर में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार! लूट, हत्या, रंगदारी, और डकैती जैसे संगीन का आरोप
हाजीपुर के दुलारपुर बागीचे में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों पर लूट, हत्या और डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। जानें पूरी खबर।

Hajipur Dularpur Police criminals encounter: बिहार के हाजीपुर में शनिवार की शाम पुलिस ने बिदुपुर बाजार से मंझौली की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित दुलारपुर बागीचे में मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों को गोली लगी, जिसके बाद पुलिस उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों को पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) रेफर करने की तैयारी चल रही थी।
अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान सुनील राय के पुत्र 23 वर्षीय विशाल कुमार उर्फ फूदेना और ज्वाला राय के पुत्र 20 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है। विशाल कुमार हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव का निवासी है, जबकि सुशील कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चकनई गांव का निवासी है।
विशाल कुमार उर्फ फूदेना का एनआरआई हत्याकांड में शामिल होना
विशाल कुमार उर्फ फूदेना को हाजीपुर में हुए एनआरआई हत्याकांड में शामिल होने का भी संदेह है। इस मामले में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। हाजीपुर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी, और डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
सुशील कुमार और विशाल के खिलाफ दर्ज मामले
सुशील कुमार के खिलाफ वैशाली और अन्य जिलों में कुल 35 मामले दर्ज हैं, जबकि विशाल कुमार उर्फ फूदेना के खिलाफ छपरा और वैशाली में 9 मामले दर्ज हैं। दोनों ही अपराधी राजस्थान में हुई सोना लूटकांड और एनआरआई हत्या कांड में भी शामिल थे। सोना लूटकांड में एसटीएफ दोनों की तलाश कर रही थी।
फरार अपराधियों की तलाश
घटनास्थल से फरार दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।