बेलगाम हाइवा का कहर, बाइक सवार को रौंदा— चाय दुकान में घुसकर मचाई तबाही

हाजीपुर के मधुरापुर में एक बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों ने भाग रहे चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बेलगाम हाइवा का कहर, बाइक सवार को रौंदा— चाय दुकान में घुसकर
हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा।- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - हाजीपुर के महुआ रोड स्थित मधुरापुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित हाइवा ने भारी तांडव मचाया। तेज रफ्तार हाइवा ने पहले एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर एक चाय दुकान में जा घुसा। इस हृदयविदारक घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चाय दुकान पर मौजूद करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए। 

चश्मदीद की जुबानी: "तड़प-तड़प कर हुई मौत"

घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय दुकानदार बागेश्वर कुमार ने बताया कि वे सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे ही थे, तभी हाजीपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर गया और हाइवा का बीच वाला चक्का उसके ऊपर से गुजर गया। बागेश्वर के अनुसार, युवक ने सड़क पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। 

चलती गाड़ी से कूदा ड्राइवर, चाय दुकान में घुसा हाइवा

हादसे के बाद हाइवा चालक ने सूझबूझ दिखाने के बजाय चलती गाड़ी का गेट खोला और सड़क पर कूदकर भागने लगा। ड्राइवर के कूदते ही हाइवा पूरी तरह अनियंत्रित हो गया और करीब 100 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे स्थित एक चाय दुकान में घुस गया। उस समय दुकान पर 8-10 लोग चाय पी रहे थे। शोर सुनकर लोग समय रहते वहां से भाग निकले, जिससे एक बड़ा नरसंहार टल गया। हालांकि, इस टक्कर में चाय दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वहां खड़ी तीन साइकिलें भी चकनाचूर हो गईं। 

ग्रामीणों ने की चालक की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाग रहे हाइवा चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। सदर एसडीपीओ-1 पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Report - Rishav kumar