दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई आज होगी। इससे पूर्व, 7 फरवरी को यह सुनवाई स्थगित कर दी गई थी। 30 जनवरी को कोर्ट ने दो अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी, जिनमें एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरके महाजन भी शामिल हैं। महाजन उस समय रेलवे बोर्ड में थे जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे।
इस मामले में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी हैं। लालू प्रसाद यादव,राबड़ी देवी,तेजस्वी यादव,मीसा भारती,हेमा यादव लैंड फॉर जॉब की आरोपी है। पिछली सुनवाई के दौरान स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर डीपी सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे, जबकि एडवोकेट मनु मिश्रा कोर्ट में शारीरिक रूप से मौजूद थे। इससे पहले, 16 जनवरी को भी सुनवाई टल गई थी, जब कोर्ट ने एक रेलवे अधिकारी के खिलाफ केस चलाने की अनुमति नहीं दी थी। वहीं 30 जनवरी को, कोर्ट ने दो पूर्व अधिकारियों पर केस चलाने की मंजूरी दी थी। इनमें एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरके महाजन भी शामिल हैं, जो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे बोर्ड में कार्यरत थे।
इससे पहले 7 फरवरी को सुनवाई टल गई थी। 20 जनवरी 2024 को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने लालू और तेजस्वी से लंबी पूछताछ की थी, जिसमें उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ा था।