दुनों के हिस्ट्री बा काला-काला... लालू-तेजस्वी पर बीजेपी ने भोजपुरी गाने 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' के जरिए किया प्रहार

BJP Kala Kala Song:बीजेपी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर 'काला-काला' नाम से एक वीडियो जारी किया है, बीजेपी ने इसे चुनावी प्रचार का हिस्सा बताया है. इस गाने के जरिए बीजेपी ने आरजेडी और महागठबंधन पर हमला किया है.

BJP Kala Kala Song
लालू-तेजस्वी पर बीजेपी ने भोजपुरी गाने 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' के जरिए किया प्रहार- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल लगातार सियासी  हमले करने और बयानबाजी के जारी एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. जो रोज ब रोज तीखा होता जा रहा है. राजनीति की इस आपाधापी में पहले पोस्टर वार के जरिए इमेज बिगाड़ने या फिर बनाने के खेल में प्रायः सभी पार्टियां शामिल होती रही हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 'काला-काला' नामक एक भोजपुरी गाने का रीमेक जारी किया है, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा गया है. बीजेपी ने इसे 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' नाम से गाना जारी किया है. महज 188 सेकंड के इस वीडियो में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लालू यादव ने अपने लाभ के लिए चारा घोटाले जैसे घोटालों को अंजाम दिया. इसमें 'घर भरे खातिर लालू लूट लेले सारा चारा' जैसी लाइन के जरिए चारा और जमीन घोटाले को लेकर लालू और तेजस्वी पर तीखा हमला बोला गया है. दोनों पर केवल अपने परिवार का पेट भरने, तुष्टिकरण की राजनीति करने और धर्म के नाम पर लड़वाने का आरोप लगाया गया है.

आरजेडी करेगी पलटवार? 

भाजपा के द्वारा भोजपुरी गाने के माध्यम से निशाना साधने के बाद राजद की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करने की बात कही गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि बिहार का विधान सभा चुनाव से पहले ही चुनावी माहौल गरमा गया है. दोनों गथाब्नाधन की प्रमुख पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के माध्यम से राजनीतिक बढ़त लेने की न केवल कोशिश में हैं बल्कि तकनीक से लेकर हर माध्यम का प्रयोग कर अपनी बात जनता तक पहुचाने की कवायद में जुट गए है.
 
 
 

Nsmch
NIHER