Bihar News: ट्रेनिंग के दौरान हादसा, पासिंग आउट परेड की तैयारी कर रहे होमगार्ड जवान की मौत
Bihar News: होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। जानकारी अनुसार जवान पासिंग आउट परेड की तैयारी कर रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया।
Bihar News: बिहार में ट्रेनिंग के दौरान एक नवनियुक्त होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकसूदपुर गांव निवासी राजू कुमार (25) की औरंगाबाद में प्रशिक्षण के दौरान जान चली गई। वह 2025 बैच का होमगार्ड जवान था। जवान की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
होमगार्ड जवान की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में पासिंग आउट परेड की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान हाई जंप की प्रैक्टिस करते समय राजू कुमार संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। साथी जवानों और अधिकारियों ने उसे तुरंत मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
8 जनवरी तक थी पासिंग आउट परेड
जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजू कुमार, मकसूदपुर गांव के राम निहोरा सिंह के मंझले पुत्र थे। वह इसी साल 28 अगस्त की रात प्रशिक्षण के लिए मदनपुर पहुंचे थे। उनकी पासिंग आउट परेड 8 जनवरी को निर्धारित थी। जिसके लिए वे अपने साथियों के साथ लगातार अभ्यास कर रहे थे।
244 होमगार्ड जवान ले रहे ट्रेनिंग
बताया गया है कि मदनपुर सीआरपीएफ कैंप में कुल 244 होमगार्ड जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं, जिनमें 176 मुजफ्फरपुर और 68 सीतामढ़ी जिले के हैं। होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट आमिर इसरार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक जवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। इस हादसे के बाद प्रशिक्षण कैंप में शोक का माहौल है।