Amit Shah in Bihar : बिहार आने के पहले गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, हथियार से नहीं आएगा परिवर्तन, हिंसा का सहारा लेने वालों को कड़ी चेतावनी
Amit Shah in Bihar : गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा 29 मार्च से शुरू होगा. वे गोपालगंज में 30 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पहले उन्होंने नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Amit Shah in Bihar : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हथियार परिवर्तन नहीं ला सकते हैं. वे दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बिहार आ रहे हैं. उसके ठीक पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 16 नक्सलियों को मार गिराने के बाद शाह ने कहा कि हथियार रखने वाले और हिंसा का सहारा लेने वाले लोग बदलाव नहीं ला सकते, केवल शांति और विकास ही ला सकते हैं।
उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।" गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।"
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बड़े माओवादी विरोधी अभियान के दौरान कम से कम 16 नक्सली मारे गए, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।