Big Breaking:राजधानी में खौफनाक वारदात, गाडी से मिले मासूम बच्चो के शव मचा कोहराम

Big Breaking:राजधानी में खौफनाक वारदात, गाडी से मिले मासूम ब
राजधानी में खौफनाक वारदात, गाडी से मिले मासूम बच्चो के शव मचा कोहराम- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: राजधानी पटना से आज़ादी के उत्सव के बीच एक बेहद खौफनाक और दर्दनाक खबर मिल रही है. शहर के एक बेहद सघन आबादी वाले इलाके से 2 मासूम बच्चो के शव मिलने से कोहराम मच गया है. शव एक घर के कैम्पस में खड़ी कार से बरामद किया गया है. मिले शव में एक बच्ची का शव है दूसरा एक बच्चे का है. मिल रही जानकारी का अनुसार दोनों भाई बहन है. वही बकौल चश्मदीदों के दोनों बच्चे को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की दोनों स्कूल से या ट्यूशन से लौट रहे होंगे जब इस वारदात को अंजाम दिया गया है. 

घटना पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र पटेल नगर रोड नंबर 12 के गोकुलपथ की है. जहाँ एक स्थित खाली प्लॉट में एक कार जो उत्तराखंड के नैनीताल RTO रजिस्टर्ड है के अंदर पिछली सीट पर दोनों बच्चो के शव मिले है.मिली जानकारी पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रतर क़ानूनी प्रक्रिया में जुट गई है. वही घटना की जानकारी आग की तरह इलाके में फैअल गई है और लोगो का हुजूम घटना स्थल पर पहुचने लगा है. साथ ही पुलिस ने अपनी शुरूआती जाँच प्ररम्भ कर दी है. सूत्रों की माने तो नाबालिक बच्चों की हत्या के बाद गाड़ी में रखा गया है.