Bihar Police - चुनावी रैलियों पर होगी पुलिस की पैनी नजर, आईजी ने बैठक कर अधिकारियों को दिया आदेश
Bihar Police - पटना में होनेवाली चुनावी रैलियों को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। आज पटना आईजी ने इसको लेकर पुलिस अधिकारियों संग बैठक की है.

Patna - बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में आनेवाले दिनों में चुनावी रैलियां भी होनी है। जिसमें पटना जिले में कई रैलियों की घोषणा हो चुकी है। जिसको लेकर पुलिस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आज पटना कोतवाली थाने में आईजी जितेंद्र राणा अचानक पहुंच गए। जहां उन्होंने सेंट्रल एसपी,कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी,सहित कई थानेदारों के साथ लगभग एक घंटे तक समीक्षा बैठक की ।
लॉ एंड ऑर्डर पर दिया यह आदेश
पटना आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि लगातार अपराध नियंत्रण,थाने में लंबित मामलों,अपराधियों की स्पीडी ट्रायल करा सजा दिलाने,सहित आगामी दिनों में चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसी दरम्यान शनिवार को पटना के कोतवाली थाना स्थित पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के कार्यालय में सभी के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के नजदीक आते ही रैलियों पर किस तरह से नजर रखी जाए इस पर भी चर्चा की गई है।निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट